जयपुर। राजस्थान में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का कहर जारी है। तूफान लगातार कहर बरपा रहा हैं। तूफान के कारण हो रही लगातार बारिश से कई बांध टूट गए। बांध टूटने के कारण कई इलाके डूब गए है वही कई इलाको में बाढ़ जैसे हालात बने हुए है। बिपरजॉय तूफान के कारण हो रही लगातार बरसात के कारण कई पेड़ धराशाई हो गए तो कई दिवारे भी ढ़ह गई।
बिपरजॉय तूफान के कारण नर्मदा लिफ्ट कैनाल में बढ़ने से वह भी टूट गया जिसके कारण अब सांचौर पर खतरा मंडरा रहा हैं। बांध के टूटने की सूचना मिलते ही पूरे शहर को ही खाली करवाया जा रहा है। बाड़मेर व सिरोही में लगातार बरसात हो रही है, जिसके कारण सड़को पर नदियों की तरह पानी बह रहा हैं। जालोर, बाड़मेर और सिरोही में लगातार बारिश का दौर जारी है। सुरावा बांध भी लगातार हो रही बरसात के कारण टूट गया जिसके कारण अब सांचौर पर खतरा बढ़ता जा रहा है। बांध का पनी सांचौर की और बढ़ रहा हैं।
प्रशासन की और से बिगड़ते हालातों को देखते हुए निचले इलाकों को खाली करवाया जा रहा है। बाड़मेर और सिरोही में भी बाढ़ के हालात बनते जा रहे है। यहां कई ऐसे इलाके है जहा एनडीआएफ और एसडीआरएफ की मदद ली जा रही है। बिरजॉय तुफान ताऊ ते तूफान से भी ज्यादा खतरनाक हैं।
तूफान को देखते हुए मौसम केन्द्र जयपुर की और से अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार जोधपुर, अजमेर के साथ ही जयपुर संभाग में बरसात का अलर्ट जारी किया हैं। पाली में तूफान के कारण बिजली के तार टूट गए जिसकी चपेट में आने नाबालिग सहित दो की मौत हो गई। राजस्थान के कई इलाकों में बारिश लगातार जारी हैं। अब ऐसे में ज्यादातर इलाकों में बाढ़ के हालात बने हुए हैं।