जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव इस साल के अंत में है। चुनावों को लेकर एक ओर जहां राजनीतिक दल सत्ता में आने की तैयारी कर रहे हैं वहीं चुनाव आयोग भी वोटर्स के लिए सुविधा जुटाने में लगा है। इस बार राजस्थान में बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए नवाचार किया जा रहा है। भारत निर्वाचन आयोग ने 80 साल से अधिक लोगों के लिए घर पर ही वोट डालने की सुविधा की है। इस बार उन्हें मतदान केंद्र पर जाकर वोट नहीं डालना पड़ेगा। आयोग के अनुसार यह सुविधा ऐसे लोगों के लिए है जो चलने-फिरने में सक्षम नहीं है।
किन लोगों को मिलेगी सुविधा
भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार 80 साल से अधिक आयु का ऐसा वर्ग जो चलने-फिरने में अक्षम है और जिनकी दिव्यांगता 40 प्रतिशत से अधिक है, उन लोगों को मतदान केंद्र जाने की जरुरत नही है। प्रदेशभर में ऐसे 10 लाख लोगों को इस सुविधा का लाभ मिलेगा। इसके लिए सरकार प्रदेश के मतदाताओं का सर्वे कर रही है। भारत निर्वाचन आयोग ने जयपुर में 15-16 जून को राजस्थान के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों की बैठक लेकर वोट फ्रोम होम की पात्रता और अन्य नियमों की जानकारी दी।
राजस्थान में पहली बार होगा प्रयोग
निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि वोट फ्रोम होम की सुविधा राजस्थान में पहली बार दी जाएगी। भारत निर्वाचन आयोग ने यही प्रयोग पिछले साल उत्तरप्रदेश और इस साल कर्नाटक चुनावों में भी किया था। दोनों ही बार इसका सफल प्रयोग हुआ। इसके बाद राजस्थान में भी इस सुविधा को देने का निर्णय लिया गया। खबरों के मुताबिक राजस्थान सहित अन्य राज्यों में जहां इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं वहां पर भी इस प्रयोग को किया जाएगा।