Rajasthan Assembly Elections 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को मतदान है। जिसके परिणाम 3 दिसंबर को सामने आएंगे। इससे पहले सभी राजनीतिक दलों ने अपने-अपने प्रत्याशियों की लिस्ट करना शुरू कर दिया है। नेताओं का दल-बदल कार्यक्रम भी चालू है।
इसी बीच कांग्रेस पार्टी (Congress Party) को बड़ा झटका लगा है। भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) से बर्खास्त होकर कांग्रेस में शामिल हुई धौलपुर विधायक शोभारानी कुशवाह (Dholpur MLA Shobharani Kushwaha) को चुनाव आयोग (election Commission) का नोटिस मिला है।
यह भी पढ़े: Top 10 Morning News India- 22 अक्टूबर 2023 की बड़ी ख़बरें
वायरल हुआ वीडियो
शोभारानी कुशवाह (Shobharani Kushwaha) को यह नोटिस जनसंपर्क के दौरान भारी भरकम भीड़ के साथ निजी सुरक्षा गार्ड्स के हाथों में हथियार लेकर चलने को दिया गया है। नोटिस सैंपऊ तहसीलदार बृजेश कुमार द्वारा दी गई है। विधायक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हुआ है।
जानिये, क्या था मामला
मामला 18 अक्टूबर का है, जब विधायक शोभारानी कुशवाह समर्थकों के साथ अपने विधानसभा क्षेत्र में जनसम्पर्क कर रही थी। इस दौरान उनके साथ गाड़ियों का काफिला और निजी सुरक्षा गार्ड्स थे। गार्ड्स के हाथो में हथियार थे। यह आचार सहिंता का उलंघन है, जिस वजह से नोटिस मिला है।
यह भी पढ़े: Rajasthan Vidhansabha chunav 2023: कांग्रेस ने भी जारी की अपनी पहली लिस्ट, यहां देखें