जयपुर। कांग्रेस में मंत्री शांति धारीवाल आखिरी लिस्ट में टिकट लेने में कामयाब हो गए। धारीवाल अपनी परम्परागत सीट कोटा उत्तर से मैदान में उतरें है। यहां भाजपा के पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल के सामने कांटे की टक्कर देखी जा सकती है। कांग्रेस प्रत्याशी शांति धारीवाल ने सोमवार को कोटा उत्तर से नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उन्होंने महेश जोशी और धर्मेंद्र राठौड़ को टिकट नहीं मिलने के सवाल पर कहा कि ऐसे चुनाव में टिकट कटते रहते हैं। बता दे कि सीएम गहलोत के विश्वस्त नामों में महेश जोशी और धर्मेंद्र राठौड़ का टिकट कट होने के बाद सियासी गलियारों में भी चर्चा तेज है।
तो इस वजह से धारीवाल को मिला टिकट
शनिवार और रविवार को जारी कांग्रेस की सूचियों को देखकर साफ लगता है कि आलाकमान ने संदेश दिया कि सरकार आए या नहीं आए, लेकिन अब बगावत मंजूर नहीं होगी। आलाकमान ने सीएम के सबसे विश्वस्त जलदाय मंत्री महेश जोशी और राज्य पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ के टिकट काटे हैं। आलाकमान ने पहले संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल का टिकट काटने का निर्णय कर लिया था, लेकिन गहलोत ने दिल्ली में लॉबिंग करके उनको टिकट दिलाने में कामयाब रहे।
केईडीएल मामले में भाजपा पर हमला
बिजली कम्पनी केईडीएल को हटाने के सवाल पर धारीवाल ने भाजपा पर हमला बोला। उन्होंने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने 20 साल का एग्रीमेंट कर रखा है। जब हमारी सरकार आई तो हमने कोशिश की तो कम्पनी ने कोर्ट से स्टे ले लिया। कोटा के ही भाजपा के तत्कालीन विधायक थे, जिनकी सहमति से केईडीएल आई है। धारीवाल ने कांग्रेस सरकार रिपीट होने का दावा करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने जो योजनाएं दी हैं, वह देश में किसी भी राज्य की सरकारों ने उपलब्ध नहीं करवाई। केंद्र सरकार की नीतियों की वजह से महंगाई और बेरोजगारी बढ़ी है, लेकिन राज्य सरकार ने मध्यम वर्ग के साथ आकर मदद की है। हमारी योजनाओं से हर घर में लाभ मिल रहा है।