ब्यावर। ब्यावर के देलवाडा रोड़ स्थित विद्युत विभाग के जीएसएस पर मैटेनेंस कार्य के दौरान एक विद्युत कर्मचारी अनियंत्रित होकर नीचे गिर गया। इस दौरान कर्मचारी का सिर नीचे पडे पत्थर से टकरा गया, जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल होकर अचेत हो गया। हादसे के तुरंत बाद मौके पर काम कर रहे अन्य कर्मचारियों ने उसे उपचार के लिए राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने उसका स्वास्थ्य परीक्षण कर मृत घोषित कर दिया।
परिजन अड़े मुआवजे की मांग पर
विद्युत कर्मचारी की मौत की खबर मिलते ही बडी संख्या में अन्य विद्युत कर्मचारी तथा अधिकारी अस्पताल की मोर्चरी के यहां एकत्रित हो गए। उधर मौके पर एकत्रित हुए परिजन तथा ग्रामीण व विभाग के अधिकारियों द्वारा मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग पर अड़ गए। मोर्चरी पहुंचे विभाग के अधिकारियों ने मृतक के परिजनों को शीघ्र ही विभाग के नियमानुसार मुआवजा दिए जाने का आश्वासन दिया गया। इसके बाद परिजन पोस्टमार्टम के लिए राजी हुए। इसके बाद सदर पुलिस के एएसआई प्रकाशराम ने परिजनों की उपस्थिति में पंचनामा तैयार करवाकर शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर कार्यवाहीं शुरू कर दी हैं।
विद्युत विभाग के देलवाडा रोड जीएसएस पर मैटेनेंस का कार्य किया जा रहा था। इस दौरान मांडावास निवासी लाइनमैन शरीफ काठात स्विच रोस्टर की मरम्मत कर रहा था। इस दौरान शरीफ अचानक अनियंत्रित होकर पोल से नीचे गिर गया। नीचे गिरने के दौरान शरीफ का सिर नीचे पडे पत्थर से जा टकराया जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल होकर अचेत हो गया। अचेतावस्था में साथी कर्मचारी उसे राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय लेकर पहुंचे जहां पर चिकित्सकों ने उसका स्वास्थ्य परीक्षण कर उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रशासन ने शव को राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय की मोरचरी में रखवा कर सदर थाना पुलिस को सूचित किया।