किशनगढ़। किशनगढ़ ब्लॉक के गौतम आश्रम छात्रावास में शिक्षक प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा हैं। आयोजित शिविर में बुनियादी साक्षरता संख्या ज्ञान तथा आकलन आधारित प्राथमिक शाला पर विस्तार से चर्चा की गई। शिविर के दौरान बच्चों को उच्च दक्षता में किस प्रकार से दक्ष किया जा सकता हैं इस पर जोर दिया गया। शिविर के दौरान शिक्षकों को वर्तमान समय में विद्यार्थियों को विज्ञान तथा आधुनिक तकनीक से कैसे जोड़ा जाए इस पर भी विचार किया गया।
गौतम आश्रम छात्रावास में चल रहे शिक्षक प्रशिक्षण शिविर में वरिष्ठ दक्ष प्रशिक्षक रोशन लाल कड़ेला, मीना विजयवर्गीय, व्याख्याता विजय कुमार सोनी एवं राजेंद्र यादव ने बुनियादी शिक्षा को अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए संभागीय को प्रेरित किया। इन सभी ने विभिन्न प्रकार की गतिविधियों से संभागीय को अवगत कराया। जिनका प्रयोग शाला में शिक्षण कार्य में किया जा सकता है।
वरिष्ठ दक्ष प्रशिक्षक रोशन लाल ने विद्यालय में लाइब्रेरी की उपयोगिता पर विस्तार से प्रकाश डाला, एवं रोचक कहानी के जरिए छात्र छात्राओं को पुस्तकों से जोड़ने के लिए प्रेरित भी किया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जोगियों का नाडा किशनगढ़ से शिक्षिका व लेखिका शकुंतला टेलर ने अपनी कविताओं की प्रार्थना सत्र में सुंदर प्रस्तुति देकर संभागीय का मन मोह लिया। प्रशिक्षण में प्रभारी जगदीश, सरदार चौधरी, अंकिता दूबे, कैलाश नारायण, ,चंद्रेश पांडे, कमला त्रिपाठी, कांता यादव, संतोष जांगिड़, निर्मला धाभाई सहित 90 से अधिक संभागीय अध्यापक अध्यापिका उपस्थित रहे।