Elephant Ride Fees Increased 2024: अगर आप जयपुर में आमेर महल में हाथी सवारी करने की सोच रहे है तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। हाल ली में हाथी सवारी के शुल्क में वृद्धि की गई है यानि अब हाथी सवारी के लिए पर्यटकों को 2500 रुपए फीस देनी होगी। नई दरें 1 अक्टूबर 2024 से शुरू होगी जिसमें 400 रुपए विभिन्न शुल्क और 2100 रुपए हाथी मालिक के खाते में जाएंगे।
15 साल बाद बढ़ाया शुल्क
अभी तक पर्यटकों को प्रति हाथी 1100 रुपए देना होते हैं जिसमें से विभिन्न शुल्क काटकर हाथी मालिक को 850 रुपए मिलते है। लेकिन 26 जून को पुरातत्व विभाग में बैठक में पर्यटन, पुरातत्व और वन विभाग के अधिकारी और हाथी मालिक शामिल थे जिसमें शुल्क बढ़ाने का प्रस्ताव लाया गया।
Kirori Lal Meena: मीणा के इस्तीफे से भाजपा को होगा नुकसान, सीएम भजनलाल की बढ़ेगी परेशानी
1 अक्टूबर 2024 से लागु होगा नियम
बढ़ा हुआ शुल्क 1 अक्टूबर 2024 से मान्य होगा और महावतों ने इस निर्णय पर खुशी जताते हुए कहा है कि इससे हाथियों की देखरेख अच्छे से होगी। साथ ही हाथी सवारी को और अधिक अनुकूल बनाने का प्रयास किया जाएगा।