Esha Social Society: ईशा सोशियल सोसायटी ने समाज सेवा के विभिन्न प्रकल्पों के साथ शानदार आगाज किया। जीव जन्तुओं की सेवा हो या फिर मानव कल्याण। दोनों में बेहतरीन कार्यों के साथ हर किसी को राहत प्रदान करने का जिम्मा उठाया है।
यह भी पढ़ें: 22 March Aaj Ka Itihas: आज ही के दिन नादिर शाह ने किया था दिल्ली में कत्लेआम, PM मोदी ने लगाया जनता कर्फ्यू
सोसायटी की अध्यक्ष डा. ईशा ने बताया कि गौशालाओं में गायों को आज भी हरा चारा और बेहतरीन उपचार (Esha Social Society) नहीं मिल पाता है। जन सहयोग से गायों के पीने के लिए पानी व चारे की व्यवस्था करना, हरे चारे का इंतजाम करने का बीडा उठाया गया है।
यह भी पढ़ें: Morning News India E-Paper पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
संस्था का उद्देश्य (Esha Social Society)
उन्होंने बताया कि आज भी ग्रामीण अंचल में सरकारी योजनाओं को जानकारी के अभाव में लोगों को पूरा फायदा नहीं मिल पाता है। जरूरतमंद व पात्र लोगों को उसका फायदा दिलवाया जा रहा है। आज भी बच्चियों की शिक्षा को वो इंतजाम नहीं है, जिसकी उन्हें जरूरत है। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने व लखपति दीदी बनाने की दिशा में अनुकरणीय काम किया जा रहा है। भले ही संस्था ने लाडनूं से काम शुरू किया है, लेकिन समस्त राजस्थान में संस्था के स्वयंसेवक पूरी शिद्दत के साथ बुजुर्गों की सेवा में लगे हैं।