ब्यावर। आबकारी पुलिस थाना ब्यावर ने सदर थाना क्षेत्र के रामपुरा मेवातियान गांव से एक मकान में चल रहे अवैध नकली शराब बनाने का कारोबार का भंडाफोड़ किया। मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मौके से एक युवक को गिरफ्फतार भी किया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मौके से बड़ी संख्या में नकली ढक्कन, स्प्रिट, होलमार्का तथा नकली शराब सहित अन्य सामान जब्त किया। पुलिस ने अब पुरे मामले में लिप्त लोगों की तलाश शुरू कर दी है। मामले की जानकारी देते हुए प्रहराधिकारी छीतरमल सैनी ने बताया कि रामपुरा मेवातियान क्षेत्र में काफी दिनों से अवैध नकली शराब बनाने का कारोबार चल रहा था। जिसकी सूचना कई दिनों से मिल रही थी। पुलिस ने सूचना को पुख्ता करने के बाद सहायक आबकारी अधिकारी अजमेर लखन व्यास के नेतृत्व में टीम का गठन कर के टीम ने एक मकान पर दबिश दे कर कार्रवाई को अंजाम दिया। जहां पर कारोबार का मास्टर माइंड रणजीत सिंह रावत काम करता हुआ मिला। पुलिस ने मकान की तलाशी ली और मौके से दो पेटी अवैध घूमर देशी शराब जो नकली रूप से तैयार की गई इसके अलावा 53 लीटर स्प्रिट, 2 हजार 300 ढक्कन, 120 कार्टून के गत्ते, हॉलमार्का टेपरॉल सहित 50 खाली पव्वें और एक ढक्कन पैकिंग मशीन कऐ जब्त किया।
प्रहाराधिकारी सैनी ने बताया कि यहा पर काफी दिनों से नकली शराब तैयार करने काम किया जा रहा था। मकान किस का है यह अब जांच का विषय बना हुआ है। फिलहाल पुलिस द्वारा पुरे मामले मे आरोपी से लिप्त अन्य लोगों के बारे में पूछताछ की जा रही है। वही इस मामले में सहायक आबकारी अधिकारी अजमेर लखन व्यास ने बताया कि विगत लंबे समय से रामपुरा मेवातियान गांव में अवैध रूप से नकली शराब बनाने का कार्य चलने की जानकारी मिल रही थी। जिस पर आबकारी आयुक्त, आबकारी अधिकारी तथा प्रहराधिकारी ब्यावर के नेतृत्व में गठित टीम ने दबिश देकर भारी संख्या में नकली ढक्कन, होलमार्का तथा स्प्रिट आदि जब्त कर कारोबार के मास्टर माइंड रणजीतसिंह को गिरफतार किया है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कारोबार में शामिल अन्य लोगों के बारे में पूछताछ भी की जा रही है।