Eye Stroke: राजस्थान में भीषण गर्मी का कहर लगातार देखने को मिल रहा है और इसके कारण लोगों जिना मुश्किल हो गया है। कई शहरों का तापमान 49 के पार पहुंच चुका है और इसके कारण कई लोगों को सेहत से जुड़ी परेशानी हो रही है। गर्मी से बचने के लिए डॉक्टर्स लगातार लोगों से बचने के लिए अपडेट दे रहे हैं। लेकिन इसके बाद लोग लू के चपेट में आ रहे हैं।
‘आई स्ट्रोक’ का खतरा
जो लोग किसी कारण के चलते धूप में निकल रहे है तो वह शरीर को पूरी तरह से ढक कर ही निकले। सबसे जरूरी आंखों में गॉगल्स लगाकर निकले नहीं तो’आई स्ट्रोक’ का खतरा हो सकता है। लोग गर्मियों से बचने के तमाम उपाय करते हैं, लेकिन जानकारी के अभाव में वह बीमार हो जाते है। लू के प्रकोप के चलते ‘आई स्ट्रोक’ जैसे मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।
यह भी पढ़ें : सट्टा बाजार में बाड़मेर सीट पर नया दांव, उम्मेदाराम तोडेंगे भाटी की उम्मीद
लक्षण कैसे पहचाने
गर्मी के मौसम में रेटिना पर ब्लड के थक्के जमने लगते है और ये थक्के आंखों में ऑक्सीजन के फ्लो को रोकते हैं। इसके कारण रेटिना में नुकसान पहुंचता है और इसलिए आखों का ध्यान रखना बेहद आवश्यक है। शरीर में होने वाले हर रोग का प्रभाव आखों पर महसूस होता है और इसी वजह से लू के कारण आंखे लाल हो रही है।
लू का कहर
बढ़ती गर्मी के कारण तेज गर्म हवाएं चलती है,जो चेहरे और आंखों पर बुरा प्रभाव डालती है। ऐसे में लू आंखों को निशाना बन रही है क्योंकि तीखी धूप के कारण आंखों में एलर्जी और ‘कॉर्नियल सेल्स’ में इंफ्लेमेशन होती है। जिसके चलते आंख में परेशानी होती है। कई लोगों को धूप में खुली आंख रखने के कारण सूजन भी होती है और साथ ही ड्राइनेस का रूप लेती है।
आपकी आंख के चारों ओर तैरते हुए कुछ ग्रे रंग के धब्बे, इसमें एक तरफ या पूरी आंख से धुंधला नजर आता है। रेटीना काफी लाल दिखाई देने लगती है इसलिए डॉक्टर से सलाह जरूर लें।
उपचार
आखों के पास मसाज करें।
पानी खूब पिएं जिससे डिहाइड्रेशन की कमी न हो।
गॉगल्स का प्रयोग धूप में निकलने पर करें।
दिन में आंखों को ठंडे पानी से धोते रहें।
यह भी पढ़ें : गेहूं, जौ, चना और सरसों में जबरदस्त तेजी, जानें आज का ताजा मंडी भाव
Jaipur News ePaper में पढ़ें ताजा खबरें
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News ePaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।