राजस्थान में इन दिनों कांग्रेस नेताओं के अश्लील फोटो और वीडियो हर दिन वायरल हो रहे हैं। लेकिन कई नेताओं के ऐसे वीडियो भी वायरल हो रहे है जो गलत प्रकार से तैयार किए है और उनको बदनाम करने की साजिश के तहत वयरल किए जा रहे हैं। हाल ही में Mewaram Jain और कांग्रेस मंत्री पुत्र का वीडियो वायरल होने के बाद महिला विधायक रितु बनावत का एक डिपफेक वीडियो एडिट करके वायरल किया गया था।
कांग्रेस की बड़ी नेता का Facebook पेज हैक
कांग्रेस की बड़ी नेता का 23 जनवरी को उनकी फेसबुक स्टोरी पर एक महिला की अश्लील फोटो शेयर की गई। इसी फोटो के साथ एक लिंक शेयर किया गया और इस पर लिखा था क्लिक करें। इसके बाद यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई तो लोगों ने महिला नेता को ट्रोल करना शुरू कर दिया।
यह भी पढ़े: भीलवाड़ा के मंकी मैन ने बढ़ाया प्रदेश का मान, पद्मश्री से होगा सम्मान
कांग्रेस नेताओं को लगा गलती से हुआ
Facebook स्टोरी पर एक महिला की अश्लील फोटो देखकर नेताओं और लोगों ने महिला नेता को फोन करके बताया कि गलती से ये फोटो शेयर कर दिया है। लेकिन महिला को पता चला की उसका फेसबुक पेज हैक हो गया है और इसके बाद उन्होंने बिना देरी किए हुए साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई।
महिला नेता online hacking का शिकार हुई
महिला नेता प्रदेश कांग्रेस कमेटी की महासचिव संगीता गर्ग है जो राज्य बाल संरक्षण आयोग की सदस्य हैं। वर्तमान में वह ऑल इंडिया महिला कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय सचिव के पद पर है। इस घटना के बाद कई लोगों के फोन आने शुरू हो गए और कहने लगे फेसबुक पर ये क्या शेयर कर दिया। लेकिन किसी ने पूरी बात खुलकर नहीं बताई तो वह हैरान हो गई। लेकिन खुद चेक किया तो फेसबुक पेज की स्टोरी में एक बिना कपड़ों की महिला की फोटो शेयर की हुई है। उसके नीचे लिखा था, क्लिक करके देखें।
फेसबुक अकाउंट पर रखा अपना पक्ष
अश्लील फोटो स्टोरी पोस्ट होने के बाद गर्ग ने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट कर अपना पक्ष रखा। किसी ने हैकिंग के माध्यम से ऐसा काम किया है।
यह भी पढ़े: TMC और AAP अकेले लड़ेगी लोकसभा का चुनाव, कांग्रेस हुई लाचार
हैकिंग के जरिए लूट का खेल
इस तरह के मामलों में हैकर्स नेता के अकाउंट का इस्तेमाल करते हैं। इसके बाद एक लिंक भेजकर क्लिक करने को कहते हैं और जैसे ही क्लिक होता है तो उन्हें फेसबुक पेज का एक्सेस मिल जाता है। ट्रैफिक बढ़ाने के लिए भी ऐसा किया जाता है।