एक तरफ जहां पुलिस जनता को चोरों से बचाती है वहीं खुद पुलिस चोरों का शिकार हो गई। ऐसा ही मामला सामने आया है अलवर जिले के थाने का। अब तक तो अलवर जिला अपराधों के मामले में प्रदेशभर में जाना जाता था अब पुलिस की लचर कार्यप्रणाली के तौर पर भी जाना जाएगा। पुलिस की इतनी कमजोर व्यवस्था यह अलवर के पुलिस कंट्रोल रूम की घटना को देखकर पता लगता है। इससे पुलिस के एक्शन लेने की प्रक्रिया पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। दरअसल अपराध को रोकने और जनता की सुरक्षा के लिए शहर के बीचों बीच बनाए गए पुलिस कंट्रोल रूम में चोरी का मामला सामने आया है। चोरों ने कब कंट्रोल रूम में रखे मीटर बॉक्स पार कर लिए इसकी पुलिस को कोई खबर नहीं लगी। जब पुलिस को इस घटना का पता लगा तो सबके होश उड़ गए। वहीं अब पुलिसकर्मी इससे बचने के लिए कुछ भी बोलने से पीछे हट रहे हैं साथ ही मामले को खत्म करने को कोशिश में लगे हैं।
30 मीटर हुए गायब
जब पुलिसकर्मियों ने 27 जुलाई को मीटर बॉक्स लेने के लिए चेक किया तो देखते ही दंग रह गए। मीटर बॉक्स से भरा कंट्रोल रूम खाली हो गया। वहां 35 में से अब केवल 5 मीटर बॉक्स ही लगे हुए थे। पूरे 30 मीटर बॉक्स चोरी हो चुके थे। पुलिस ने इस मामले की शिकायत कोतवाली थाना पुलिस को की। कोतवाली थाना पुलिस ने चोरी की धाराओं में FIR दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू की है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि स्टॉक की जांच कराई जाएगी। साथ ही कर्मचारियों से भी पूछताछ होगी।
पुलिस कंट्रोल रूम के बाहर कैमरे लगे होने के बावजूद हुई चोरी
जिले में क्राइम को रोकने के लिए पुलिस कंट्रोल रूम में अभय कमांड सेंटर बनाया गया है। इसमें 500 से अधिक पुलिसकर्मी कैमरों के जरिए पूरे शहर पर नजर रखते हैं। पुलिस कंट्रोल रूम के बाहर 5 से 6 लाइव कैमरे लगे हुए हैं। उसके बाद भी कंट्रोल रूम के अंदर से चोर सामान चोरी करके ले गए।
पुलिस कंट्रोल रूम में काम करने वाले इंजीनियर मनोज सैनी ने बताया कि कैमरे के लिए इनबॉक्स को लगाया जाता है। इन बॉक्स को लगाने का काम कंट्रोल रूम में होता है। जब कैमरे के साथ इनबॉक्स को लगाने के लिए चेक किया गया तो बॉक्स कम मिले। वहां से बॉक्स चोरी हो गए थे।