अजमेर– अजमेर नगर निगम के वार्ड नंबर 16 डिग्गी बाजार झूलेलाल चौक स्थित वर्षों पुरानी जर्जर बिल्डिंग का एक छज्जा देर रात गिर गया, गनीमत रही कि देर रात हादसा होने के कारण किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन इस हादसे ने जिला प्रशासन और नगर निगम के कार्यों की पोल खोल दी है, नगर निगम की उदासीनता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि नगर निगम वार्ड नंबर 16 की क्षेत्रीय पार्षद भारती श्रीवास्तव के द्वारा कई बार निगम में शिकायत करने के बाद भी जिम्मेदारों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई।
कार्रवाई नहीं हाने का नतीजा यह हुआ कि मानसून से पहले हुई बारिश ने ही प्रशासन के कार्यों की पोल खोल कर रख दी। दरअसल डिग्गी बाजार झूलेलाल चौक स्थित यह बिल्डिंग केशव खटवानी की है जो काफी समय से जर्जर अवस्था में है। जर्जर अवस्था में खडी इस बिल्डिंग का कुछ हिस्सा बरसात के कारण भरभरा कर नीचे गिर गया। जिसने मुख्य बाजार में संचालित नीचे की कुछ दुकानों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। गनीमत रही कि इस हादसे के दौरान कोई मौजुद नहीं था जिसके कारण किसी भी प्रकार की कोई जान माल की हानि नहीं हुई, लेकिन नीचे दुकान का संचालन करने वाले दुकानदारों की दुकानों के कुछ हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। मामले की जानकारी मिलते ही क्षेत्रिय पार्षद भारती श्रीवास्तव मौके पर पहुंची पार्षद ने कहा कि शिकायत के बाद भी निगम द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई जिसके कारण यह हादसा हुआ है। वही क्षेत्रवासियों ने भी नगर निगम को आड़े हाथ लेते हुए इस हादसे के लिए नगर निगम को जिम्मेदार ठहराया।