शाहपुरा। अक्सर लोग अपनी मांगों को मनवाने के लिए धरने पर बैठ जाते हैं। प्रदर्शन के अनोखे तरीके अपनाकर अधिकारियों का ध्यान अपनी ओर खींचते हैं। शाहपुरा जिले के जहाजपुर कस्बे में विरोध-प्रदर्शन का अजब-गजब मामला सामने आया है।
जब एक किसान भैंस और बछड़ों के साथ एसडीएम (SDM) ऑफिस के सामने ही आमरण अनशन पर बैठ गया।
किसान की जमीन पर डाला मलबा
शाहपुरा (Shahpura) जिले के जहाजपुर में रहने वाले किसान ने एसडीएम (SDM) ऑफिस के सामने बैठकर अनोखा प्रदर्शन किया। किसान दिनेश प्रजापत का आरोप है कि नगरपालिका ने उनकी खातेदारी कृषि जमीन पर मिट्टी और मलबा डाल दिया। इस मामले को लेकर किसान 5 साल से कई बार नगरपालिका के कर्मचारियों से शिकायत कर चुका है और कई अधिकारियों को भी इस बारे में अवगत करा चुका है लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती। इस बात से नाराज किसान (Farmer’s unique protest) 19 गाय भैंस और बछड़ों के साथ आमरण अनशन पर बैठ गया।
यह भी पढ़े:राजस्थान में बारिश का दौर शुरू, इन जिलों में बदरा रहेंगे मेहरबान
आम रास्ता बंद होने से नाराज किसान
किसान दिनेश प्रजापत ने बताया कि उनकी खातेदारी की जमीन पर नगरपालिका ने मलबा डाला है। इतना ही नहीं जो गंदे पानी का नाला है उसका पानी भी किसान के खेत में जा रहा है। वहीं मलबा डालने से आम रास्ता बंद हो गया है। किसान अपनी कृषि भूमि पर आ-जा नहीं सकता। इस किसान की कृषि भूमि इसी नागदी नदी के किनारे है।
यह भी पढ़े: Top 10 Morning News India- 12 सितंबर 2023 की बड़ी ख़बरें
मरते दम तक अनशन पर रहेगा किसान
इन सारी परेशानियों के कारण और नागदी नदी का रास्ता बंद करने के विरोध में किसान को जहाजपुर उपखंड कार्यालय के सामने 19 मवेशियों के साथ आमरण अनशन (Farmer’s unique protest) पर बैठना पड़ा। किसान ने बताया कि जब तक उसकी मांगें पूरी नहीं होती तब तक वह इसी तरह एसडीएम ऑफिस के सामने आमरण अनशन पर बैठा रहेगा। इस आमरण अनशन में चाहे उसकी या उसके मवेशियों की जान की क्यों न चली जाए।