FICCI FLO Jaipur Chapter angry with Trupti Dimri: ‘एनिमल’ फेम तृप्ति डिमरी के पोस्टर के खिलाफ शेम शेम की आवाजें और पोस्टर को काला करती महिलाएं। ये देखने को मिला FICCI FLO Jaipur Chapter की ओर से मंगलवार को हुए कार्यक्रम में। बता दें FICCI FLO की ओर से एक्ट्रेस को बुलाया गया था। जहां उनके नहीं पहुंचने से कार्यक्रम बड़ा फ्लॉप शो साबित हुआ। शहर की नामचीन बिजनेस वुमन के इस ग्रुप में डिमरी को बुलाया गया था। जहां वो वादा करने के बाद भी नहीं आई। जिससे ग्रुप की महिलाएं खासा नाराज दिखी।
तृप्ति डिमरी की जल्द आएंगी 4 बड़ी फिल्में
रघुश्री पोद्दार के नेतृत्व में फिक्की एफएलओ जयपुर चैप्टर में शक्ति हर महिला का प्रतीक दिव्य शक्ति का दोहन शीर्षक से यह आयोजन होना था। जहां बॉलीवुड के नए चेहरे ‘एनिमल’ की अभिनेत्री तृप्ति डिमरी के साथ चर्चा होनी थी। यह कार्यक्रम होटल क्लार्क्स आमेर, जयपुर में दिनांक 1 अक्टूबर 2024 को होना था। आपको बता दें फिल्म ‘एनिमल’ से चर्चाओं में आई तृप्ति डिमरी की जल्द ही 4 बड़ी फिल्में भी आने वाली हैं।
यह भी पढ़ें: गोविंदा के पैर में लगी गोली, परिवार में 11 जनों की मौत से टूटे, मैनेजर बताई ये सच्चाई
पैसे लिए और किया परेशान
कार्यक्रम की होस्ट रघुश्री पोद्दार अध्यक्ष फिक्की फ़्लो जयपुर चैप्टर (2024-25) के अनुसार एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी से तय होने के बाद ही यह तारीख और समय तय किया गया था। जिसके लिए उनका पेमेंट तय था। जो कि नई योजना के बाद सुबह 11:45 से दोपहर 12:00 बजे तक चाय/कॉफी/नास्ता के साथ नेटवर्किंग और दोपहर 12:00 बजे से 01:15 तक टॉक शो के बाद 1:15 दोपहर के खाने का था। ऐसे में पहले तो महिलाओं और आयोजकों को समय बदलने की परेशानी से जूझना पड़ा। इसके बाद भी नए शेड्यूल में एक्ट्रेस के न आने से उनमें भारी गुस्सा देखने को मिला। यही नहीं आयोजन के फ्लॉप होने से आयोजकों को भारी नुकसान भी उठाना पड़ा।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।