FICCI FLO Jaipur Chapter : फिक्की फ्लो जयपुर चैप्टर की 1,111 पेड़ लगाने की महत्वाकांक्षी पहल के तहत एक और सफल वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान का नेतृत्व फिक्की फ्लो जयपुर चैप्टर 2024-25 की अध्यक्षा रघुश्री पोद्दार ने किया। राजस्थान संग्राम सेवा संघ और जयपुर स्थित गांधी संस्थान में आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में कुल 150 पेड़ लगाए गए। इस सफल अभियान के साथ फिक्की फ्लो जयपुर चैप्टर अपने हरित और स्थायी पर्यावरण के लक्ष्य के और करीब पहुंच गया। कार्यक्रम की शुरुआत शाम 4 बजे समिति सदस्य श्रीमती परिना जैन द्वारा स्वागत से हुई, जिसके बाद रघुश्री पोद्दार ने सभी उपस्थित लोगों को संबोधित किया और पर्यावरणीय जिम्मेदारी और सामुदायिक सहभागिता की अपनी दृष्टि साझा की। उन्होंने इस महत्वपूर्ण पहल में सभी प्रतिभागियों के समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया।
यह भी पढ़ें: ED पर भारी AK, शर्तों के साथ दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को मिली जमानत
फिनटेक पार्क से बचाने के लिए अथक प्रयास
कार्यक्रम की खास बात 12.5 वर्षीय पर्यावरण योद्धा सावी की उपस्थिति थी, जो पेड़ों के संरक्षण के प्रति समर्पित हैं। सावी ने डोल का बाग जंगल को प्रस्तावित फिनटेक पार्क से बचाने के लिए अथक प्रयास किए हैं, जिसके परिणामस्वरूप परियोजना पर स्थगन आदेश मिला है। सावी, जो वर्तमान में कक्षा 8 की छात्रा हैं, उन्होंने अपनी प्रेरणादायक यात्रा को सभी के साथ साझा किया। उनका मानना है कि “पेड़ हमारे जीवन हैं” और उन्होंने कई मंचों पर जागरूकता फैलाने का काम किया है। रघुश्री पोद्दार ने सावी की साहस और इस महान कार्य के प्रति समर्पण के लिए उनका सम्मान किया और उन्हें समुदाय के लिए एक आदर्श के रूप में प्रस्तुत किया।
सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध
फिक्की फ्लो जयपुर चैप्टर की उपाध्यक्षा वृंदा कोठारी ने एक मजेदार और ज्ञानवर्धक क्विज सत्र का संचालन किया, जिसमें 25 बच्चों सहित सभी उपस्थित लोगों ने भाग लिया। वृक्षारोपण अभियान सामूहिक और आनंदमय अवसर रहा, जिसमें समिति सदस्यों, पूर्व अध्यक्षाओं, फ्लो सदस्यों और स्थानीय समुदाय ने मिलकर 150 पेड़ लगाए। कार्यक्रम का समापन बच्चों को भोजन के पैकेट वितरित करने और पर्यावरणीय जागरूकता और सामुदायिक भावना का जश्न मनाने के साथ हुआ। फिक्की फ्लो जयपुर चैप्टर पर्यावरणीय स्थिरता और सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है, और इस दिशा में निरंतर कार्य करता रहेगा।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।