कोटा। सरकारी विभागों में लेटलतीफी, कामकाज की शैली और अफसर-कर्मचारियों में आपसी तनातनी को लेकर कोई न कोई किस्सा सामने आता ही रहता है। अब उससे भी बढ़कर एक वाकया सोमवार को सामने आया जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे? इसे देर से कार्यालय पहुंचने वाले कर्मचारी का दुस्साहस कहेंगे या अपने ही बॉस को चुनौती, या इसे मानेंगे पोल खोलने वाली कोशिश? या फिर अनुशासनहीनता, ये तो आप तय करें, वहीं, सच्चाई क्या है? ये विभाग वालों को ही पता है पर जो भी हुआ अपने आप गंभीर है और मजेदार भी?
राजधानी में स्थायी भर्ती और सेवा नियम बनाने की मांग को लेकर एकजुट होंगे टेक्नीशियन
कोटा जयपुर डिस्कॉम में हुई कार्रवाई
ये मामला है कोटा जयपुर डिस्कॉम के जोनल मुख्य अभियंता कार्यालय का है, यहां 14 जुलाई को एक कर्मचारी आकस्मिक निरीक्षण मे अनुुपस्थित मिला। जोनल मुख्य अभियंता ने कर्मचारी को नोटिस देकर कहा कि आप 9.45 बजे अनुपस्थित पाए गए। कारण स्पष्ट करें। अब कर्मचारी ने जो जवाब दिया वो देखें, उसने कहा, आप खुद कभी समय पर नहीं आते, इसलिए मैं भी समय पर नहीं आता हूं।
जेपी नड्डा ने कहा गहलोत सरकार ने किया आंतकवादियों का छोड़ने का काम
कर्मचारी का जवाब सोशल मीडिया पर वायरल
ये नोटिस और कर्मचारी का जवाब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है।