जयपुर के सबसे बड़े पावर हाउस में बुधवार को आग लग गई। धीरे-धीरे आग इतनी बढ़ गई कि उस पर काबू करना मुश्किल हो गया। आसपास के लोग छतों पर चढ़ कर आग की लपटों को देखने लगे। बिजली विभाग के कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचे और वे भी आग को काबू करने की मशक्कत करने लगे। आग को बुझाने के लिए करीब 10 दमकल को बुलाया गया तब ही जाकर आग पर काबू पाया जा सका।
दरअसल जयपुर में अजमेर रोड स्थित हीरापुरा पावर हाउस में आग के भीषण रुप ने पूरे ग्रिड सब स्टेशन को चपेट में ले लिया। इस घटना की सूचना जैसे ही विभाग के कर्मचारियों को मिली चीफ फायर ऑफिसर राजेन्द्र नागर पूरी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। वहां वीकेआई, मानसरोवर, मालवीय नगर, झोटवाड़ा और 22 गोदाम से दमकल की 10 से ज्यादा गाड़ियां बुलाई गई।
घटना पर पहुंचे सीएफओ से मीडियाकर्मियों की हुई बातचीत में उन्होनें बताया कि आग जीएसएस परिसर की घास में लगी और धीरे-धीरे आग बढ़ गई और 440 केवी में आग लग गई। वहां कई सारी केबल ऐसी थी जिनसे बिजली की सप्लाई भी चालू थी। हालांकि इस घटना से किसी जनहानि की सूचना नहीं है।
हीरापुरा स्थित पावर हाउस से ही जयपुर के अधिकांश स्थानों पर बिजली की आपूर्ति होती है। यहां की 440 केवी से यहां से चंबल पावर हाउस, नला पावर हाउस, राम मंदिर पावर हाउस, सांगानेर पावर हाउस में बिजली सप्लाई होती है।