कांग्रेस (Congress) ने राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Elections 2023) के लिए 76 प्रत्याशियों के नाम का एलान कर दिया है। पार्टी ने पहली लिस्ट में 33 और दूसरी लिस्ट में 43 उम्मीदवारों को जगह दी है। रविवार, 22 अक्टूबर को कांग्रेस ने 43 प्रत्याशियों की अपनी दूसरी लिस्ट में 5 मौजूदा निर्दलीय विधायकों (Independent MLA) को उम्मीदवार (Congress Candidate) बनाया है।
कांग्रेस ने दिया 5 निर्दलीय विधायकों को टिकट
जिन 5 निर्दलीय विधायकों को कांग्रेस ने टिकट (Congress Election Ticket) दिया है, इन्होने पिछले चुनावों में कांग्रेस के उम्मीदवारों को बुरी तरह हराया था। 2018 के चुनावों में 5 में से 4 सीटों पर कांग्रेस पार्टी की जमानत जब्त हो गई थी। ऐसे में कांग्रेस पार्टी (Congress Party) ने इस बार निर्दलीय विधायकों को कांग्रेस सिंबल (Congress Symbol) देकर स्मार्ट मूव खेला है।
यह भी पढ़े: Rajasthan Elections 2023: 'मैं तो आपका चौकीदार हूं', जनता से बोले मंत्री विश्वेंद्र सिंह
सिरोही में –
पिछले चुनाव में सिरोही (Sirohi Assembly Seat) से कांग्रेस ने सिटिंग MLA होने के बावजूद संयम लोढ़ा (Sanyam Lodha) को टिकट नहीं दिया था। उनकी जगह पर जीवाराम आर्य (Jeevaram Arya Congress) को चुनाव लड़ाया। ऐसे में संयम लोढ़ा कांग्रेस से बागी होकर चुनाव लड़े और जीत गए। वही कांग्रेस के जीवाराम की 14 हजार 656 वोट के साथ जमानत जब्त हुई और तीसरे स्थान पर लुढ़क गए।
महुवा से –
महुवा सीट (Mahuva Assembly Seat) से कांग्रेस ने ओमप्रकाश हुड़ला को उम्मीदवार (Congress Candidate Omprakash Hoodla) बनाया है। पिछली बार इस सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी रहे अजय कुमार (Ajay Kumar Congress) चौथे स्थान पर थे। अजय कुमार की 16452 मत के साथ जमानत जब्त हो गई थी।
दूदू से –
दूदू (Dudu Assembly Seat) से कांग्रेस पार्टी ने बाबूलाल नागर को उम्मीदवार (Congress Candidate Babulal Nagar) बनाया है. पिछले चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी रितेश बैरवा (Ritesh Bairwa Congress) को 28 हजार 798 मत मिले और तीसरे स्थान पर रहे।
बस्सी से –
कांग्रेस पार्टी ने बस्सी (Bassi Assembly Seat) से लक्ष्मण मीणा को उम्मीदवार (Congress Candidate Laxman Meena) बनाया है। यहां पिछले चुनाव में दौलत सिंह मीणा कांग्रेस प्रत्याशी (Daulat Singh Meena Congress) थे। उन्हें 15629 वोट मिले थे और चौथे स्थान पर रह गए थे।
मारवाड़ सीट से-
मारवाड़ सीट (Marwar Assembly Seat) से कांग्रेस पार्टी ने खुशवीर सिंह को उम्मीदवार (Congress Candidate Khushveer Singh) बनाया है। यहां पिछली बार जसराम राठौड़ (Jasram Rathore Congress) उम्मीदवार थे। वे 21 हजार 37 वोट के साथ तीसरे नंबर पर रहे और जमानत जब्त हुई।
यह भी पढ़े: Rajasthan Election 2023: दूसरी लिस्ट में इन 2 नए चेहरों पर खेला कांग्रेस ने दांव, जानिये कौन है