प्रतापगढ़ : Flying Snake : राजस्थान के एक युवक ने वो कारनामा कर दिखाया जो शायद आज तक किसी ने नहीं किया होगा। दरअसल, इस युवक ने उड़ने वाला सांप पकड़ा है जो अद्भुत कारनामा है। क्योंकि उड़ने वाला सांप देखकर हर किसी के होश उड़ सकते हैं। इतना ही नहीं बल्कि प्रकाश कुमावत नाम के इस युवक ने उड़ने वाले सांप को पकड़कर उसके साथ अठखेलियां भी की।
मकान की छत पर मिला उड़ने वाला सांप
वर्तमान में राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले कई समाज सेवी संस्थाएं काम कर रही हैं। ये संस्थाएं पर्यावरण का कार्य भी कर रही हैं। इन्हीं में से एक है संस्थान दलोट की वाइल्ड लाइफ एंड एनिमल रेस्क्यू सोसायटी जो पिछले 4 सालों से सांप संरक्षण के लिए काम कर रही है। दलोट कस्बे में सर्प मित्र एवं संस्था के संस्थापक लवकुमार जैन को सूचना मिली कि वहां पर रहने वाले अजय चौधरी के मकान की छत पर एक सांप है जो हवा में भी उड़ता है।
उड़ने वाले सांप का किया रेस्क्यू
उड़ने वाले सांप की सूचना मिलने पर लव कुमार जैन के साथ सर्प मित्र प्रकाश कुमावत भी पहुंचे। यहां पर मकान की छत पर उन्हें ब्रॉन्ज बैक ट्री स्नेक दिखा जिसका रेस्क्यू किया गया। सांप पकड़ने के बाद घर में रहने वाले लोगों ने राहत की सांस ली। फिर इस सांप को सुरक्षित तौर पर जंगल में छोड़ दिया गया।
पहली बार पकड़ा ऐसा सांप
दरअसल, बोलचाल की भाषा में ब्रॉन्ज बैक ट्री स्नेक को उड़ने वाला सांप कहा जाता है। लवकुमार जैन ने कहा कि उनके द्वारा 2000 से अधिक सांपों का रेस्क्यू किया जा चुका है, लेकिन पहली बार ब्रॉन्ज बैक ट्री स्नेक का रेसक्यू किया गया है।
छलांग लगाकर उड़ता है सांप
उन्होंने बताया कि यह अनोखा सांप है जो एक पेड़ से दूसरे पेड़ पर छलांग लगाकर पहुंचता है। ऐसे सांप अक्सर जंगल में पाए जाते हैं और ये जहरीले नहीं होते। इस तरह के सांप की शारीरिक बनावट बेहद लचीली होती है जिस कारण वो एक पेड़ से दूसरे पर लगभग 4 मीटर तक उड़ान भर लेता है। इसी कारण इसें उड़ने वाला सांप कहा जाता है।