Food Safety Department raid High Court canteen: शहरभर की बड़ी दुकानों में खाद्य सुरक्षा विभाग के छापों के बाद आज Rajasthan High Court जयपुर के परिसर में बनी कैंटीन और दुकानों का नंबर आ गया। जहां विभाग की टीम ने जांच की। यहां सड़े गले आलू प्याज एक्सपायरी डेट के मसाले और जंग लगी मसाला दानी, बेसन में इल्लियां, दीवारों पर जबरदस्त गंदगी और खराब तेल गंदे बर्तन देखकर वकील हैरान रह गए। यही नहीं कैंटीन की गंदी दीवारों पर राष्ट्रध्वज भी लगाया हुआ था। वह भी धुएं से काला हो रहा था। जिससे राष्ट्रध्वज का अपमान किया जा रहा था। कैंटीन में व्यवसायिक काम में 10 से 12 घरेलू गैस के सिलेंडर काम में लिए जा रहे थे। जयपुर कलेक्टर को भी मौके पर सूचना देकर इन्हें जप्त करवाया गया। राजस्थान बार काउंसिल के अध्यक्ष भुवनेश शर्मा ने कैंटिनो की जांच के लिए पत्र भी लिखा था।
सभी दुकानें बिना फूड लाइसेंस
हाईकोर्ट परिसर में बनी जितनी भी दुकानों की चैकिंग की गई वहां पर फूड लाइसेंस नहीं मिले। यहां दुकानदार खाने में हानिकारक रंगों का इंतजार कर रहे थे। अधिकारी जब हैरान रह गए जब यहां कोरोना काल की खराब नमकीन भी मिली। दुकानों में मिले सभी के सैंपल्स लेकर उनका ऑपरेशन बंद कर दिया गया। मौके पर अग्रिम कार्रवाई के दौरान राजस्थान हाई कोर्ट के सभी वरिष्ठ कनिष्ठ अधिवक्ता भी दिखाई दिए।
मोमोज हब का भी हुआ निरीक्षण
खाद्य सुरक्षा विभाग की यह कार्रवाई आयुक्त इकबाल खान, अतिरिक्त आयुक्त पंकज ओझा के निर्देशानुसार की गई। इसके साथ ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर द्वितीय के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने भी एन आर आई सर्किल जगतपुरा के पास मोमोज हब का निरीक्षण किया। जहां भारी तादाद में एक्सपायर कोल्ड ड्रिंक और विभिन्न फलों की फ्रुट सिरप रखी हुई मिली। जिससे फ्रुट शेक आदि बनाए जा रहे थे।मोमोज हब में रखे सामान को नष्ट करवाया गया।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।