स्थानीय

गहलोत के बदले सुर, छात्र संघ चुनाव कराने की वकालत की, छात्र नेताओं पर बल का प्रयोग अनुचित

Rajasthan : राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने छात्र संघ चुनाव को लेकर भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने प्रदेश में एकबार फिर से छात्र संघ चुनाव शुरू करवाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ एक पोस्ट की है। उन्होंने प्रदेश में छात्र संघ चुनाव कराने की मांग की है। छात्रों पर बल प्रयोग करना अनुचित है। पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत ने हवाला दिया कि हमारी सरकार के दौरान परिस्थियों दूसरी थी, इसी वजह से उस वक्त छात्र चुनाव नहीं हो पाए।

कोरोना के दौरान गहलोत ने लगाई थी रोक

पूर्ववर्ती गहलोत सरकार (Ashok Gehlot) के दौरान कोरोना महामारी के चलते छात्र संघ चुनाव पर रोक लगा दी गई थी। इसके बाद विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की रिपोर्ट के आधार पर गहलोत सरकार ने छात्र संघ चुनाव पर प्रतिबंध लगा दिया था। लेकिन अब गहलोत के रुख में बदलाव आया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के माध्यम से कहा कि राजस्थान की भाजपा सरकार द्वारा छात्र संघ चुनाव को पुनः शुरू न करना उचित नहीं है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि हमारी सरकार के कार्यकाल में विधानसभा चुनाव की पूर्व तैयारियों के कारण छात्र संघ चुनाव स्थगित किए गए थे, लेकिन अब परिस्थितियां बदल चुकी हैं और चुनाव कराना समय की मांग है।

गहलोत ने की छात्र संघ चुनाव कराने की वकालत

पूर्ववर्ती गहलोत सरकार के दौरान छात्र संघ चुनाव पर बैन लगाए जाने के बाद अब गहलोत ने मजबूती से चुनावों की वकालत शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि उनके साथ-साथ विपक्ष और सरकार के कई विधायक, सांसद, और मंत्री भी छात्र संघ की राजनीति से ही निकले हैं। यहां तक कि स्वयं मुख्यमंत्री गहलोत भी एबीवीपी के सदस्य रह चुके हैं। गहलोत ने स्पष्ट किया कि छात्र संघ चुनाव राजनीति की प्रारंभिक पाठशाला है, इसलिए इन्हें फिर से शुरू करवाया जाना चाहिए। इसके अलावा छात्र संघ चुनाव के लिए बनाई गई आदर्श आचार संहिता की भी पालना सुनिश्चित करवाई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि छात्र संघ चुनाव की मांग करने वाले छात्र नेताओं पर बल प्रयोग करना अनुचित है।

यह भी पढ़ें : सब पर भारी पड़ गया था PM मोदी का 56 इंच वाला नारा, जानिए क्या हाल हुए थे

इस वजह से लगी छात्र संघ चुनावों पर रोक

बता दें कि राजस्थान के सभी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में सत्र 2023-2024 के दौरान छात्रसंघ चुनाव नहीं कराए गए। उस वक्त गहलोत सरकार में छात्र संघ चुनाव नहीं कराने को लेकर राजस्थान के विश्वविद्यालयों के कुलपतियों ने एक रिपोर्ट दी। रिपोर्ट में बताया गया था कि चुनाव में बाहुबल और धनबल का इस्तेमाल होता है। छात्रसंघ चुनाव के लिए लिंगदोह कमेटी द्वारा निर्धारित शर्तें लागू हैं, लेकिन इन शर्तों का व्यापक उल्लंघन होता है। कमेटी के नियमों के अनुसार, चुनाव पर 5 हजार रुपये से अधिक खर्च नहीं किया जा सकता, जबकि प्रत्याशी लाखों रुपये खर्च कर देते हैं। इसके अलावा चुनावों के दौरान छात्रों के बीच हिंसा और आपसी संघर्ष बढ़ जाते हैं, और एक-दूसरे पर हमले भी किए जाते हैं।

लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।

Mukesh Kumar

Recent Posts

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सराहे पीएमश्री स्कूल राहोली के शैक्षणिक नवाचार

टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…

2 दिन ago

क्षत्रिय समाज की बड़े आंदोलन की तैयारी: ठाकुर शिवराज सिंह शक्तावत

जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…

3 दिन ago

नववर्ष पर होगा विराट पथ संचलन

जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…

6 दिन ago

गुलाबी नगरी में राष्ट्र सेविका समिति का पथ संचलन, भारत माता के जयकारों से पथ संचलन का स्वागत

जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…

6 दिन ago

कौन कहता है राणा सांगा हारे थे! टोंक का ये शिलालेख बताता है खानवा के युद्ध में जीते थे

— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…

1 सप्ताह ago

राजस्थान जैन सभा के युवाओं को धर्म से जोडने की अनूठी पहल

Rajasthan News :  जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…

1 सप्ताह ago