पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे रविवार को झालावाड़ में 6 दिवसीय दौरे के लिए पहुंची। वहां पर भाजपा कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने उनका भव्य स्वागत किया। फिर भी अचानक वसुंधरा राजे का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होनें झालावाड़ कलेक्टर को जोरदार फटकार लगा दी। राजे झालावाड़ के पंडित दीन दयाल उपाध्याय हवाई पट्टी के लाउंज में जमी धूल को देखकर बिफर पड़ी और कलेक्टर की क्लास ले ली। वहां की अव्यवस्थाओं को देखकर वसुंधरा राजे ने कलेक्टर भारती दीक्षित से यह तक कहा कि कुछ करती क्यों नहीं?
कांग्रेस नफरत फैलाने वाले संगठनों के खिलाफ लेगी एक्शन, घोषणा पत्र का किया ऐलान
यह है पूरा मामला
झालावाड़ में उनके स्वागत के बाद वसुंधरा राजे कोलाना हवाई पट्टी के वेटिंग हॉल का निरीक्षण करने के लिए निकली। उनके साथ कलेक्टर भारती दीक्षित और एएसपी चिरंजीलाल मीणा भी मौजूद थे। इसी दौरान राजे की नजर वीआईपी लाउंज की तरफ पड़ी। जहां लाउंज भी गंदा था और गेट टूटकर अलग रखा हुआ था। यात्रियों के लिए लगे एसी खराब थे. पीने के पानी की व्यवस्था नहीं थी। इन सभी अव्यवस्थाओं को देखकर राजे कलेक्टर से खासी नाराज हुई। उन्होनें कलेक्टर से कहा कि ये क्या हाल बना रखा है।
महाराष्ट्र की सियासत में जोरदार हड़कंप, शरद पवार ने एनसीपी अध्यक्ष पद से लिया रिटायरमेंट
इस पूरे मामले के बाद कलेक्टर ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। बता दें कि झालावाड़ की कोलाना हवाई पट्टी पर 3300 मीटर लंबा रन वे बन रहा है। इसके बनने के बाद यहां बड़े विमान भी उतर सकेंगे। वसुंधरा राजे के स्वागत में कार्यकर्ताओं ने कोई कमी नहीं छोड़ी। जैसे ही राजे झालावाड़ के कोलाना हवाई पट्टी पर पहुंची रिमझिम बारिश होना शुरू हो गई। फिर भी भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्साह कम नहीं हुआ। बारिश में भीगते हुए भी पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का पुष्प मालाओं से जोरदार अभिनंदन किया