लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।
Vasundhara Raje News : जयपुर। राजस्थान में होने वाले उपचुनाव की तारीख जैसे-जैसे करीब आती जा रही है। वैसे-वैसे कांग्रेस-बीजेपी की बयानबाजी भी बढ़ती जा रही है, उपचुनाव में बीजेपी की तरफ से सीएम भजनलाल शर्मा, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ सहित कई दिग्गज नेता चुनाव-प्रचार में उतर चुके है। लेकिन राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) अभी तक नजर नहीं आई है। ऐसे में कई सवाल उठ रहे है। कहा जा रहा है कि वसुंधरा राजे भाजपा से नाराज है। आइए जानते है क्या है पूरा मामला?
राजस्थान विधानसभा के उपचुनाव का प्रचार थमने में केवल 5 दिन शेष हैं। लेकिन भाजपा के कई बड़े नेता अभी तक सभी सीटों पर प्रचार के लिए पहुंचे हैं। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) पूरी तरह से दूरी बनाए हुए है, बीजेपी की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे टिकट वितरण से लेकर प्रचार तक दूरी बनाए हुए हैं। उन्होंने उपचुनाव को लेकर बुलाई गई कोर कमेटी की बैठक में भी हिस्सा नहीं लिया था। उन्होंने अभी तक किसी भी सीट पर चुनाव प्रचार के लिए नहीं पहुंची है।
यह भी पढ़ें:- Deoli-Uniyara by-election : नरेश मीणा को हेलीकॉप्टर दे गया ये नेता, बीजेपी-कांग्रेस के उड़े होश
बता दें कि वसुंधरा का नाम चुनाव में स्टार प्रचारकों की सूची में भी शामिल हैं। आगामी दिनों में चुनावी दौरे को लेकर अभी उनका कोई कार्यक्रम भी नहीं बना है। हालांकि बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने दावा किया कि राजे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं। वहीं केंद्रीय नेतृत्व उनके कार्यक्रम तय करता है और उस आधार पर उनका कार्यक्रम दिया जा रहा है। वो जल्दी चुनाव प्रचार में दिखेंगी। बता दें कि वसुंधरा राजे अभी तक प्रदेश में सात सीटों पर चुनाव प्रचार में नहीं आई है, वहीं प्रदेश भाजपा प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल ने कहा वे राष्ट्रीय नेता हैं। टिकट चयन के वक्त ही उनसे बात की गई थी, उपचुनाव तो स्थानीय नेतृत्व ही लड़ता है। मैं भी तो चुनाव प्रचार में नहीं गया, मैं पार्टी का राष्ट्रीय महामंत्री हूं और राजे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष है। सिर्फ वसुंधरा राजे को लेकर ही सवाल करना बिलकुल गलत है, उन्होंने कहा है कि कांग्रेस और बीजेपी में कई ऐसे दिग्गज नेता है, जो उपचुनाव में प्रचार के लिए नहीं उतरे है। बता दें कि राजस्थान में 13 नवंबर को उपचुनाव होंगे और रिजेल्ट 23 नवंबर को आयेगा।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।
Kirodi Lal Meena By Election: राजस्थान में उपचुनावों को लेकर सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं।…
Rajasthan By Election 2024:राजस्थान में उपचुनाव को लेकर चारों तरफ रंग चढ़ चुका है। सारे…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों हो रहे उपचुनाव को लेकर…
Naresh Meena News : देवली-उनियारा। प्रदेश में जैसे-जैसे उपचुनाव की तारीख करीब आ रही है,…
Top 20 Big News : देश- दुनिया की ताजा खबरों के लिए मॉर्निंग न्यूज इंडिया की…
Jhunjhunu by-election : जयपुर। झुंझुनू राजस्थान विधानसभा उप चुनाव को लेकर अग्रसेन सर्किल पर आयोजित…