Former Congress MLA Mevaram Jain Rape Case: बाड़मेर से कांग्रेस के पूर्व विधायक मेवाराम जैन पर नाबलिग से रेप करने का आरोप लगा है। उन पर जोधपुर के एक थाने में महिला ने दुष्कर्म, पॉक्सो और एससीएसटी एक्ट में केस दर्ज करवाया है। बाड़मेर के पूर्व विधायक सहित कई अफसरों पर बेहद गंभीर आरोप लगाए गए हैं। महिला ने आरोप लगाया कि पूर्व विधायक को बच्चियों का शौक है। कई बार उसने कम उम्र की बच्चियों को लाने के लिए कहा।
FIR में किन-किन का आया नाम
महिला की शिकायत पर पूर्व विधायक मेवाराम जैन सहित बाड़मेर नगर निगम के उपसभापति सुरतान सिंह, आरपीएस आनंद राजपुरोहित, बाड़मेर कोतवाली थानाधिकारी गंगाराम खावा, एसआई दाऊद खान, व्यापारी रामस्वरूप आचार्य, प्रधान गिरधरसिंह सोढ़ा, प्रवीण सेठिया और गोपालसिंह राजपुरोहित के खिलाफ दुष्कर्म, पॉक्सो, प्रताड़ना सहित 18 धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस इस हाई प्रोफाइल मामले की जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़े: 450 रुपए में गैस सिलेंडर देगी 'भजनलाल सरकार', कर दिया यह बड़ा ऐलान
भंवरी देवी जैसा हाल करने की धमकी
शिकायत में महिला ने कहा है कि जब उसने अपनी बेटियों के साथ हुई छेड़छाड़ का विरोध किया तो उसे धमकियां दी गई। उसे कहा गया कि यह तो विधायक है, इसलिए कुछ नहीं होगा। झूठा केस लगाकर भंवरी देवी जैसा हाल करेंगे। महिला ने बताया है कि जब घटना हुई तब आरोपो मेवाराम विधायक था।
महिला ने कहा है अपनी बात मनवाने के लिए महिला, उसकी नाबालिग सहेली और उसके एक माथों को स्कार्पियो में उठाकर ले जाया गया। यहां पुलिसकर्मियों ने नग्न करके दोनों को बेरहमी से पीटा। मारपीट के दौरान पुलिस कर्मी व अधिकारी प्राइवेट पार्ट्स में डंडा तक डाल देते थे।
यह भी पढ़े: बुरे फंसे पूर्व कांग्रेस विधायक 'मेवाराम जैन', लगा रेप का संगीन आरोप
प्राइवेट पार्ट में ठंडा डाला गया
शिकायत में पुलिस बताती है कि महिला के साथ मारपीट की गई और उसके साथी के पैर पर डंडा रख देते। फिर दोनों तरफ दो पुलिस वाले खड़े हो जाते और फिर उसे घुमाते थे। यह सब देखकर महिला और उसकी नाबालिग सहेली डर गए। इसके बाद भी जब उनकी बात नहीं मानी तो पानाधिकारी खावा ने गिरधरसिंह नामक व्यक्ति से ठंडा मंगवाया और प्राइवेट पार्ट में डाल दिया। थानाधिकारी के साथ अन्य पुलिसकर्मी और आरोपी भी मौजूद होते थे।