दुनियाभर में सनातन धर्म (Sanatan Dharma) में आस्था और विश्वास रखने वाले लोग आज भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव 'जन्माष्टमी' के सेलिब्रेशन में डूबे हुए है। जन्माष्टमी (Janmashtami Celebration) पर देशभर में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित होते है, उनमें से एक है मटकी फोड़। जी हां बताया जाता है कि अपने बालयकाल के दौरान श्री कृष्ण मटकी फोड़ कर माखन चुराकर खाया करते थे, उनका यह नटखट अंदाज हर किसी को भाता था। यही अंदाज आज भी लोगों को श्री कृष्ण (Sri Krishna) के सुंदर चरित्र में डुबो देता है। यहां हम आपको एक ऐसे भारतीय नेता के बारे में बता रहे है, जो प्रतिवर्ष मटकी फोड़ता है और उसकी उम्र भी 50 से ऊपर हैं। चलिए जानते है-
यह भी पढ़े: 551 किलो फूलों के बंगले में विराजेंगे कृष्ण-बलराम, जयपुर गोविंद देवजी मंदिर में ये बातें होंगी खास
आमतौर पर देखा जाता है कि जन्माष्टमी के पर्व पर मटकी फोड़ कार्यक्रम में बच्चे और युवा भाग लेते हैं। लेकिन राजस्थान के बांसवाड़ा (Banswara News) में नजारा कुछ और ही है। हम बात कर रहे है 68 वर्षीय पूर्व चिकित्सा मंत्री भवानी जोशी (Former Medical Minister Bhavani Joshi) की, जो प्रतिवर्ष जन्माष्टमी पर कन्हैया बनकर मटकी फोड़ते है। उनके इस कार्यक्रम को देखने हजारों की भीड़ इकट्ठी होती है। शहर में कुशलबाग मैदान में हर साल यह कार्यक्रम होता है लेकिन पूर्व मंत्री भवानी जोशी आकर्षण का केंद्र होते है।
बढ़ती उम्र के बावजूद हर साल जन्माष्टमी पर पूर्व मंत्री भवानी जोशी मटकी फोड़ते है। वह गोविंदा के रूप में पिरामिड बनाकर करीब 30 फीट से ऊंची मटकी को एक ही प्रयास में फोड़ते नजर आते हैं। इस साल भी यह नजारा देखने को मिलेगा, संभव हैं। उन्हें देख लोग फिटनेस की तारीफ भी करते है। मंत्री जी कई सालों से इस कार्यक्रम का आयोजन करते है और खुद गोविंदा बनकर सबसे पहले मटकी फोड़ कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते है।
यह भी पढ़े: janmashtami 2023: चंबल तट पर नंद ग्राम में विराजे देश दुनिया के प्रथम पीठ भगवान मथुराधीश
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…