Barmer News: राजस्थान के बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र में कल सोमवार 17 जून को बबाल मच गया। दरअसल, वहां नवनिर्वाचित सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल (MP Umedaram Beniwal) की एक सम्मान सभा आयोजित की गई थी। सभा में पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम (Former MP Colonel Sonaram) और धोरीमन्ना के पूर्व प्रधान ताजाराम ने भी शिरकत की। इस दौरान अचानक से कुछ ऐसा हुआ कि, पूर्व प्रधान और कर्नल सोनाराम आपस में भिड़ गए।
इस भिड़ंत में पूर्व प्रधान ने कर्नल सोनाराम को पानी की बोतल से मारने का प्रयास किया। इसे देख सांसद उम्मेदाराम को मंच पर जाकर मोर्चा संभालना पड़ा। इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में ताजाराम कर्नल सोनाराम चौधरी से गाड़ियों के पैसे मांगते हुए दिखाई दे रहे है। इसके जवाब में कर्नल सोनाराम कहते हैं कि ‘चोर की दाढ़ी में तिनका।’ बस इतना सुनते है ताजाराम उठे और कर्नल सोनाराम पर हाथ उठाया। लेकिन वह कुछ करते, उससे पहले मंच पर मौजूद लोगों ने मामला शांत करवा दिया। बीच-बचाव करते हुए नवनिर्वाचित सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल भी आ गए।
जानिए, क्या है पूरा मामला
मामला 2023 विधानसभा चुनाव प्रचार से पहले का है। तब पूर्व मंत्री हेमाराम ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था। दूसरी तरफ धोरीमन्ना के पूर्व प्रधान ताजाराम कांग्रेस से अपनी दावेदारी पेश करने में लगे थे। लेकिन पार्टी ने कर्नल सोनाराम को गुड़ामालानी से कैंडिडेट बना दिया। सूत्रों के मुताबिक कर्नल सोनाराम के लिए चुनाव प्रचार में ताजाराम ने कुछ गाडियां लगाई थीं, और वह उसी पैसे की मांग भरी सभा में कर रहे थे। इसी को लेकर यह विवाद हुआ।