Jaipur News: उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी 36 करोड़ लागत से बन रहे सीकर रोड ड्रेनेज प्रोजेक्ट का शिलान्यास कर दिया है। डिप्टी सीएम ने कहा कि मानसून में जल-भराव की समस्या कई सालों से भी और इससे सभी लोग परेशान थे, परन्तु अब इस समस्या से हमेशा के लिए छूटकारा मिल पायेगा।
विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र को कई बड़े प्रोजेक्ट, रेलवे ओवर ब्रिज, बालिका कॉलेज औऱ सेटेलाईट हास्पीटल भी मिलने वाले है। मैं जल्द ही साप्ताहिक जनसुनवाई शुरु करने जा रही हूँ। सीकर रोड ड्रेनेज प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य पूरा होने से भवानी निकेतन, ढेहर के बालाजी, मुरलीपुरा एवं विद्याधर नगर आदि क्षेत्र से गुजरने वाले हजारों लोगों को आवागमन में आसानी होगी।
न्यू सांगानेर रोड पर 700 से ज्यादा अवैध निर्माण होंगे धराशायी, Live देखें JDA की कार्रवाई
सीकर रोड ड्रेनेज प्रोजेक्ट के पहले चरण में 16 करोड़ की लागत से सीकर रोड के पूर्वी तरफ तथा 20करोड़ की लागत से सड़क की पश्चिमी दिशा में नाले का निर्माण किया जायेगा। दूसरे चरण में वीकेआई से सेन्ट्रल स्पाईन होते हुए बड़ी-खेड़ा और मुरलीपुरा में नालों का निर्माण करवाया जायेगा। इस प्रोजेक्ट के तीसरे चरण में बाईपास रोड औऱ खेतान अस्पताल के पीछे नाले का निर्माण करवाया जायेगा।
Loan without interest: बिना ब्याज के मिलेगा लोन, जानें इसकी पूरी प्रकिया
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News ePaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।