लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।
कोटा। राजस्थान देश का चौथा स्वर्ण भण्डार वाला राज्य बन गया है। भाजपा विधायक संदीप शर्मा (Sandip Sharma) के आतारांकित सवाल के जवाब में राज्य सरकार ने कहा है कि राजस्थान में 4 स्थानों पर स्वर्ण धातु के भंडार पाए गए हैं। वहीं 3 ब्लॉक की नीलामी की प्रक्रिया पूरी हो गई है। वहीं एक ब्लॉक में परमाणु खनिज की संभावना होने से परमाणु खनिज निदेशालय की तरफ से जांच की जा रही है।
राजस्थान अब देश के स्वर्ण भंडार वाले प्रमुख राज्यों में शामिल हो गया है। इसके साथ ही राजस्थान देश का चौथा सबसे बड़ा स्वर्ण भंडार वाला राज्य बन गया है। अनुमान के मुताबिक, यहां से देश की कुल सोने की आपूर्ति का लगभग 25 प्रतिशत हिस्सा मिल सकता है।
विधायक संदीप शर्मा ने इस विषय में कांग्रेस और भाजपा सरकारों की नीतियों की तुलना की है। शर्मा ने आरोप लगाया है कि 2018 में स्वर्ण भंडार की प्रारंभिक खोज के बाद, कांग्रेस शासन के दौरान इस दिशा में कोई ठोस काम नहीं किया। वहीं भाजपा सत्ता में आने के बाद इस क्षेत्र में तेजी से काम किया गया। भाजपा शासन के दौरान स्वर्ण भंडार की नीलामी प्रक्रिया को रिकॉर्ड समय में पूरा कर लिया गया। इससे न केवल आर्थिक विकास की संभावनाएं खुली हैं, बल्कि राज्य को अगले 50 वर्षों में 1 लाख करोड़ रुपये की संभावित आय का अनुमान है।
यह भी पढ़ें : FASTag New Rules : अब टोल प्लाजा पर नहीं लगेगी लंबी लाइन, RBI ने की गाइडलाइन्स जारी
विधायक संदीप शर्मा के सवाल के जवाब में सरकार ने सूचना देते हुए कहा है कि सबसे ज्यादा स्वर्ण अयस्क बांसवाड़ा जिले की घाटोल तहसील के जगपुरा भूखिया डिपोजिट में है। वहां पर 9.4026 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में 113.52 मिलियन टन उच्च गुणवत्ता वाले स्वर्ण का भंडार मौजूद है, जिसकी ग्रेड 1.96 ग्राम प्रति टन है। यह भंडार राज्य की समृद्धि को नई दिशा प्रदान करने की क्षमता रखता है। घाटोल के कांकरिया गारा डिपोजिट में 2.05 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में 1.24 मिलियन टन स्वर्ण भंडार का पता चला है। वहीं उदयपुर के सलूम्बर क्षेत्र में स्थित डगोचा डिपोजिट में 4.72 वर्ग किलोमीटर में 1.74 मिलियन टन स्वर्ण भंडार मौजूद है।
दौसा जिले के धानी बसेड़ी डिपोजिट में परमाणु खनिजों की संभावनाओं को देखते हुए परमाणु खनिज निदेशालय द्वारा अन्वेषण कार्य किया जा रहा है। इन चार डिपोजिट से कुल 120.59 मिलियन कच्चा सोना मिलने की संभावना जताई गई है, जिसमें से 222.39 टन शुद्ध सोना प्राप्त हो सकता है।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…