जयपुर। डॉ. अंकिता सिंह जयपुर निवासी ने प्रकरण दर्ज कराया है कि अपूर्वा ग्लोबल एडवरटाईजिंग कम्पनी के सेल्स मैनेजर के वाट्सअप व टेलिग्राम पर मैसेज आये व बताया कि हमारी गलोबल एडवरटाईजिंग कम्पनी में पार्ट टाईम जॉब चल रहा है जिसमें आपको Youtube पर वीडियो लाइक करने पर प्रत्येक वीडियो के 50 रूपये मिलेंगे तथा प्रतिदिन 2500 रूपये कमा सकते हो।
इसको लेकर महानिरीक्षक पुलिस, एसओजी, राजस्थान, जयपुर के निर्देशन में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन पर दर्ज प्रकरण 07/2023, यूएस 66सी, 66डीआईटी- 419, 420, 120ठ आईपीसी में परिवादिया से अपूर्वा ग्लोबल एडवरटाईजिंग कम्पनी द्वारा यूट्यूब पर वीडियो लाईक करने का पार्ट टाईम जॉब देने के नाम पर आरोपीयों द्वारा परिवादिया से 43 लाख रुपये विभिन्न संदिग्ध बैंक खातों में जमा करवाकर धोखाधडी करने का मामला दर्ज किया गया है।
इस प्रकरण में अनुसंधान अधिकारी श्रीमती सज्जन कंवर, पुलिस निरीक्षक द्वारा तकनीकी आधार पर गहन विश्लेषण किया गया तो पाया गया कि परिवादिया ने जिन संदिग्ध 11 बैंक खातों में राशि जमा करवाई थी उनमे से 09 बैंक खातों में फरवरी-मार्च 2023 में लगभग 22 करोड़ रूपये का लेन देन हुआ है। इस राशि में से 30.81 लाख रूपये इन खातों में फ्रीज है । उक्त खातों से लिंक मोबाईल नम्बरों के सीडीआर रिकार्ड का गहन विश्लेषण किया जाकर कुल 04 आरोपियों को चितौड़गढ़ व भीलवाड़ा, राजस्थान से दस्तयाब कर प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान किया गया तो पाया गया कि भीलवाडा, चितौड़गढ़ की उक्त गैंग के अपराधी मुंबई महाराष्ट्र जाकर स्वयं व अन्य के नाम से फर्जी कम्पनी रजिस्ट्रर्ड करवा कर व बनावटी ऑफिस तैयार कर कम्पनी के नाम से करंट खाता खुलवाते है तथा उन खातों को भीलवाडा व चितौड़गढ़ संचालित करते है।
मंजिल से ज्यादा सफर महत्वपूर्ण ये आपके व्यक्तित्व को बनाएगा और सवारेगा- डॉ. नीरजा बिरला
अनुसंधान से यह भी पाया गया कि उक्त बैंक खातो में पीड़ितों को झांसा देकर एकत्रित धन राशि को ऑन लाईन गैमिंग ऐप पर खेलने वाले प्रतिभागियों को जीतने पर जीती हुई राशि का भुगतान भी किया जाता है, जबकि इन प्रतिभागियों से ऑन लाईन गैम में लगने वाली राशि को अन्य बैंक खातों में प्राप्त किया जा रहा है। गिरफ्तार आरोपियों से प्रकरण घटना में प्रयुक्त मोबाईल सिम कार्ड जो अन्य व्यक्तियों के नाम से जारी होकर स्वयं उपयोग में करना पाया गया है तथा अन्य विभिन्न बैंक खातो की पासबुक, चौकबुक, एटीएम कार्ड व मोबाईल फोन बड़ी संख्या में बरामद किये गये है। उक्त गैंग के सदस्यों एवं उक्त संदिग्धों बैंक खातों तथा बरामद दस्तावेज / मोबाईल फोन / मोबाईल सिम के संबंध में गहन अनुसंधान किया जा रहा है।
सत्येन्द्र सिंह, महानिरीक्षक पुलिस, एसओजी ने बताया कि प्रकरण में मुल्जिम 1. युवराज मीणा पुत्र श्री हरलाल मीणा, निवासी 55 बाग का झुंपडा, बेई, भीलवाडा, 2. लेहरू लाल तेली पुत्र श्री राजमल, वार्ड नं 03, तेली मोहल्ला, आकोला, चितौड़गढ़, 3. किशन लाल प्रजापत पुत्र श्री बाबरू प्रजापत, निवासी संगेसरा, चितौड़गढ़, व 4. गोवर्धन रैगर पुत्र श्री बाबरू, निवासी खटीक मोहल्ला, संगेसरा, चितौड़गढ़ को गिरफ्तार किया गया।
विकास सांगवान, पुलिस अधीक्षक, एसओजी द्वारा साइबर अपराधियों से अनुसंधान व गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया जो निम्न प्रकार से है- 1. श्री हरि राम मीणा, पुलिस निरीक्षक, 2. श्रीमती सज्जन कंवर, पुलिस निरीक्षक, 3. श्री जितेन्द्र कुमार, कानि. 4. श्री बनवारी, कानि., 5 श्री मनोज मीणा, कानि. 6. श्री राजेश कुमार कानि. चालक ।
Naresh Meena News : जयपुर। समरावता थप्पड़ कांड के साथ पूरे देश में नरेश मीणा…
Naresh Meena News : देवली-उनियारा। नरेश मीणा राजस्थान की राजनीति में भूचाल लाने का दम…
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान उपचुनाव की मतगणना शनिवार सुबह 8 बजे थ्री लेयर…
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव का…
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…