ठग ले गया 9 सोने के सिक्के, वारदात सीसीटीवी में कैद
अजमेर। अजमेर के कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित तनिष्क ज्वेलर्स शोरूम मालिक से बदमाश ठगी कर 9 सोने के सिक्के लेकर फरार हो गए। पेमेंट के लिए कहा गया तो ठगों ने 1 लाख 30 हजार रुपए का नकली स्क्रीनशॉट दिखा दिया। इसकी जानकारी मिलने के बाद शोरूम में हड़कंप मच गया।
एक बदमाश युवक 25 मार्च को कस्टमर बनकर कचहरी रोड स्थित तनिष्क ज्वेलर्स शोरूम में पहुंचा। जंहा ठग ने लेट होने का बहाना बनाया और जल्द गोल्ङ काइन खरीदने की बात कही। इसके बाद बदमाश ने 2-2 ग्राम के 9 गोल्ड कॉइन खरीद लिए। इसके बाद वह काउंटर पर पहुंचा और गोल्ड कोइंस का बिल देने की बात कही । जिस पर ठग ने ऑनलाइन रुपए देने की बात कही और 1 लाख 30 हजार रुपए पेमेंट का नकली स्क्रीनशॉट दिखा दिया और तुरन्त ही फरार हो गए। कर्मचारियों के द्वारा ट्रांजैक्शन चेक किया गया तो अकाउंट में पैसे नहीं आने की जानकारी मिली। जिसके बाद उन्होंने वारदात की जानकारी शोरूम मालिक को दी गई। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। मामले में शोरूम मालिक के द्वारा कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
ठग के द्वारा जल्दी होने का बहाना बनाया गया। युवक सीसीटीवी में सोने के सिक्के खरीदता हुआ दिखाई दे रहा है। जिसने रुपयों का नकली स्क्रीनशॉट दिखाकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया। कोतवाली पुलिस सीसीटीवी के आधार पर युवक की जांच कर रही है।