जयपुर। राजस्थान की भजनलाल सरकार 2 अक्टूबर गांधी जयंति से फ्री में आवासीय पट्टे (Free Residential Lease) देने जा रही है। इस खुशखबरी का ऐलान शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने किया है। उन्होंने आज कोटा जिले और अपनी रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र की सैकड़ों बहनों से राखी बंधवाते हुए बड़ी खुशखबरी दी है। मंत्री ने बड़ी संख्या में मौजूद बहनों के बीच ऐलान किया कि आने वाली 2 अक्टूबर से राजस्थान में घुमंतू जाति के परिवारों को निशुल्क आवासीय पट्टा देने का अभियान शुरू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस अभियान को शुरू करने से पहले सरकार सर्वे करवाएगी। इतना ही नहीं बल्कि प्रधानमंत्री आवासीय योजना में मकान बनाने के लिए भी पैसे दिलवाए जायेंगे।
यह भी पढ़ें : राजस्थान में भारी बारिश से खरीफ की फसलें हुईं चौपट, देखें नुकसान
रामगंज मंडी विधानसभा क्षेत्र की बहनों से राखी बंधवाते हुए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि रक्षाबंधन एक सामान्य धागा नहीं बल्कि एक संकल्प है जिसके तहत हम अपनी बहन का सदैव ध्यान रखते हुए उसका सम्मान करेंगे व उसके मान सम्मान में किसी भी प्रकार से कमी नहीं आने दे। उन्होंने कहा मैं वचन देता हूं कि इस क्षेत्र की माताओं और बहनों का सम्मान मेरी उच्च प्राथमिकता रहेगा। मैं अपने इस वचन की पालना के लिए हरसंभव प्रयास करता रहूंगा। हम सभी का यही दायित्व है की हम नारी शक्ति का सदैव सम्मान करें। इसी बात को याद दिलाने के लिए रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है।
शिक्षा मंत्री ने कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं से कहा कि मैं संतुष्ट हूं कि पिछले 8 महीनों में आपकी जो मांगे थी, उनकी घोषणा हो चुकी है। जल्द ही सभी घोषणाएं (Free Residential Lease) पूरी की जाएंगी। रामगंजमंडी में उप जिला अस्पताल, चेचट में कॉलेज, रिंग रोड़ समेत बजट में जो सभी घोषणाएं की गई, उन सबको धरातल पर लाने तैयारियां शुरू कर दी गई है। इतना ही नहीं बल्कि चेचट के संस्कृत कॉलेज और नए कॉलेज हेतु 50-50 लाख रुपए दिए जाएंगे।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…