स्थानीय

Friendship Day : मोदी-शाह से लालू-नीतीश तक, पढ़िए राजनीति के जिगरी यारों की दोस्ती के मजेदार किस्से

Friendship Day : राजनीति के बारे में यही कहा जाता है कि इसमें ना कोई किसी का दोस्त होता है ना किसी का दुश्मन। क्योंकि राजनीति को पूरी तरह से संभावनाओं का खेल माना गया जिनके आधार पर सिंहासन के शीर्ष तक पहुंचना होता है। लेकिन, आपको बता दें कि राजनीति में भी कई लोगों की दोस्ती का ऐसा रंग चढ़ता हुआ दिखाई देता है जो मिसाल बन जाता है। भारतीय राजनीति में भी दोस्ती की कई ऐसी कहानियां हैं, जो देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में मशहूर हैं। हालांकि, कुछ नेताओं की दोस्ती आगे चलकर स्वार्थ की भेंट चढ़ गई। ऐसे में Friendship Day 2024 के मौके पर हम आपको ऐसे ही राजनेताओं के बारे में बता रहे हैं जिनकी दोस्ती के किस्से लोग सुनाते हुए नहीं थकते। तो आइए…

अटल बिहारी वाजपेयी और और लालकृष्ण आडवाणी की दोस्ती (Atal Bihari Vajpayee Lal Krishna Advani Friendship)

वाजपेयी और आडवाणी का रिश्ता दोस्ती से भी बढ़कर था। ये दोनों नेता राजनीति में भी लगभग एक ही समय में आए और संघर्ष भी साथ ही किया। 1998 में जब भाजपा इकलौती बड़ी पार्टी के रूप में उभरी तब रथयात्रा को लेकर बहुत ही चर्चित हुए आडवाणी ने अपनी राजनीतिक महात्वाकांक्षा का त्याग करते हुए अटल बिहारी वाजपेयी के लिए भारत का प्रधानमंत्री बनने का मार्ग प्रशस्त किया।

नरेंद्र मोदी और अमित शाह की दोस्ती (Narendra Modi Amit Shah Friendship)

भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह की दोस्ती तो जग जाहिर है। इन दोनों नेताओं के बीच दोस्ती लगभग 40 साल पुरानी है जो आज मिलकर देश चला रही है। ये दोनों ही नेता RSS के जरिए एक दूसरे से मिले थे। इसके बाद जब नरेंद्र मोदी गुजरात के सीएम बने तो अमित शाह को गृह राज्य मंत्री बनाया गया। मोदी आज जब प्रधानमंत्री हैं तो अमित शाह गृह मंत्री हैं। भारतीय राजनीति में आज भी कोई दूसरा अमित शाह और मोदी की दोस्ती के पास फटकता नजर नहीं आता है। मोदी और शाह की इस सफल जोड़ी में दोस्ती के साथ्ज्ञ ही राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने में दोनों की कड़ी मेहनत भी है।

यह भी पढ़ें : Friendship Day : भारत से इन 5 देशों ने निभाई सच्ची दोस्ती, पूरी दुनिया है कायल

राजीव गांधी और अमिताभ बच्चन की मित्रता (Rajiv Gandhi Amitabh Bachchan Friendship)

अमिताभ बच्चन और राजीव गांधी ​जब आपस में मिले थे तो दोनों उम्र क्रमश: 4 और 2 साल थी। इन दोनों की मुलाकात यूपी के प्रयागराज में ‘बिग बी’ के जन्मदिन की पार्टी में हुई थी। अमिताभ की मां तेजी बच्चन और राजीव गांधी की मां पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी दोनों मित्र थीं। इंदिरा गांधी अमिताभ बच्चे को अपना तीसरा बेटा मानती थीं। जब इंदिरा गांधी की मौत हुई तो बिग बी उनकी अंतिम यात्रा में पहुंचे और पूरे समय उनके शव के पास ही बैठे रहे।

लालू प्रसाद यादव और नीतीश की दोस्ती (Lalu Prasad Yadav Nitish Kumar Friendship)

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दोस्ती भी गजब की रही है। हालांकि, राजनीति में कई बार ऐसे दौर भी आए जब ये दोनों मित्र एक दूसरे के धुर विरोधी बन गए। नीतीश कुमार ने कई बार राजनीतिक पैंतरे बदले और लालू की दोस्ती को छोड़कर भाजपा के साथ खड़े नजर आए। हालांकि, अभी भी दोनों के बीच दोस्ती है, लेकिन सियासत की जरूरत से अधिक कुछ और नहीं।

यह भी पढ़ें : Friendship Day : इन 5 गुणों वाले व्यक्ति को ही बनाएं अपना दोस्त, सुखी हो जाएगा जीवन

अमर और मुलायम की जिगरी दोस्ती (Mulayam Singh Yadav Amar Singh Friendship)

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव और अमर सिंह बीच इतनी गहरी दोस्ती थी कि मुलायम ने उन्हें समाजवादी पार्टी का महासचिव बना दिया। 2002 में जब पहली बार सैफई महोत्सव का आयोजन हुआ तो अमर सिंह अमिताभ बच्चन से लेकर कई बॉलीवुड हस्तियों को लेकर वहां पहुंचे थे। जिस प्रकार से बॉलीवुड की तमाम बड़ी हस्तियां सैफई महोत्सव में पहुंची थीं उसें देखकर पूरा यूपी चौंक गया। मुलायम सिंह यादव और अमर सिंह की पहली भेंट एक हवाई यात्रा के दौरान हुई थी। जब साल 1996 में मुलायम सिंह यादव हवाई यात्रा कर रहे थे तो उसी फ्लाइट में मुलायम सिंह भी मौजूद थे और दोनों की मुलाकात हो गई। उस समय मुलायम सिंह यादव देश के रक्षामंत्री हुआ करते थे। हालांकि, उम्र के आखिरी पड़ाव में अमर सिंह और मुलायम की यह दोस्ती खटाई में पड़ गई थी।

Anil Jangid

Anil Jangid डिजिटल कंटेट क्रिएटर के तौर पर 13 साल से अधिक समय का अनुभव रखते हैं। 10 साल से ज्यादा समय डिजिटल कंटेंट क्रिएटर के तौर राजस्थान पत्रिका, 3 साल से ज्यादा cardekho.com में दे चुके हैं। अब Morningnewsindia.com और Morningnewsindia.in के लिए डिजिटल विभाग संभाल रहे हैं।

Recent Posts

The Secret Behind Saumic Craft Success in Helping Artisans!

India is known for handmade crafts. Our artisans make beautiful items with their hands, keeping…

11 घंटे ago

Saumic Craft: Helping India to Start ₹0 Investment Businesses

In today’s time, everyone wants to do their own business. But the biggest problem is…

12 घंटे ago

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर रखे अपने दिल के स्वास्थ्य का ख्याल

World Health Day : विश्व स्वास्थ्य दिवस हर साल 7 अप्रैल को मनाया जाता है…

12 घंटे ago

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सराहे पीएमश्री स्कूल राहोली के शैक्षणिक नवाचार

टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…

3 दिन ago

क्षत्रिय समाज की बड़े आंदोलन की तैयारी: ठाकुर शिवराज सिंह शक्तावत

जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…

5 दिन ago

नववर्ष पर होगा विराट पथ संचलन

जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…

1 सप्ताह ago