जयपुर। प्रदेश में मानसून की बारिश का दौर लगातार जारी हैं। सावन के पहले सोमवार पर बारिश की झड़ी लग गई। राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में बारिश का रौद्र रूप देखने को मिला। लगातार हो रही बारिश के कारण नदी व नाले उफान पर आ गए। राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में बादल गरजन के साथ में बारिश शुरू हुई। लगातार हो रही बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया, जिसके कारण यातायात बाधित रहा। मौसम विभाग की और से भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई हैं।
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी राजस्थान में परिसंचरण बना हुआ हैं। तथा मानसून ट्रफ लाइन जैलसमेर से पश्चिमी बंगाल तक विस्तृत हैं। मौसम विभग की और से अगले 24 घंटों तक मानसून सक्रिय रहने का अलर्ट जारी किया गया हैं। मौसम विभाग के अनुसार 15 जुलाई को मानसून एक बार फिर से सक्रिय होगा। राजधानी जयपुर सहित प्रदेश में रूक-रूक कर बारिश हो रही हैं। सीकर व अजमेर में रेलवे पर पटरी पूरी तरह से पानी में डूब चुकि हैं। वही लगातार हो रही बारिश के कारण माउंट आबू में वेस्ट बनास बांध का जल स्तर बढ़ गया हैं। मौसम विभाग की और से 11 जिलों मे भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया हैं।
लगातार हो रही बारिश के कारण खतरा भी बढ़ता जा रहा है। राजधानी जयपुर के कई निचले इलाके तरबतर हो चुके है। लोगों के घरों में पानी जाने के कारण लोगों को खासा परेशानियों क सामना करना पड़ रहा हैं। बारिश का पानी अस्पतालों में भरने लगा हैं जिसके कारण मरीजों व मरीजों के परिजनों को परेशान होना पड़ रहा हैं। जयपुर के छापरवाड़ा बांध में भी 2 फीट पानी भर चुका हैं जिसके कारण खतरा बढ़ता जा रहा हैं।