जयपुर। राजस्थान में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा जारी है। इस यात्रा के जरिए जहां भाजपा जनता की नब्ज टटोलने में लगी है, वहीं कांग्रेस सरकार की कमियों को गिनाते हुए भ्रष्टाचार के आरौप लगा रही है केन्द्रिय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्थान सरकार पर एक बार फिर गंभीर आरोप लगाते हुए कटघरें में खड़ा कर दिया हैं। शेखावत ने कहा कि राजस्थान सरकार की ओर से अन्नपूर्णा योजना के तहत वितरित किया जा रहा मसाला बेहद घटिया किस्म का है, उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसे पैकेट में मिर्च में मिट्टी और धनिया में घोड़े की लीद पाई गई है। उन्होंने दावा किया कि जैसलमेर में हजारों किट सरकार ने वितरित किए। जिसका एक वीडियो वायरल हुआ था। उसके बाद उन्होंने और उनके कार्यकर्ताओं ने सरकार की लेबोरेट्री में जांच करवाई तो यह मिलावट सामने आई।
सरकार पर जमकर हमला बोला
मंत्री गजेंद्र सिंह ने परिवर्तन संकल्प यात्रा के तहत जालोर के बिशनगढ़ में शुक्रवार को आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए सरकार पर जमकर हमला बोला उन्होने सरकार पर नकली सामान देकर वोट खरीदने का आरोप लगाते हुए गरीबों की सेहत के साथ खिलवाड़ बताया उन्हाने कहा कि इस प्रकार का खिलवाड़ करने वाली सरकार के विरुद्ध फौजदारी का मुकदमा दर्ज होना चाहिए। उन्होंने कहा कि 270 रुपए के किट को 370 रुपए वसूलकर बड़ा घोटाला भी किया जा रहा है। शेखावत ने उपस्थित कार्यकर्ताओं से कहा की मसाले के पैकेट उठाकर जिला कलेक्ट्रेट के बाहर उनकी होली जलानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार का पाप गहलोत सरकार कर रही है, उसे उखाड़ फेंकने की जरूरत है। इस प्रकार का नकली सामान देकर वोट खरीदने की कांग्रेस की इस नीति का मुंह तोड़ जवाब देना होगा।
यह भी पढ़े: धरनास्थल पर गूंजी किलकारी, फिर भी भाई के प्यार में 103 Days से डटी महिला ने CM से लगाई गुहार
प्रदेश में बाजरे का भरपूर उत्पादन हो रहा
इससे पहले संबोधन में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि प्रदेश में बाजरे का भरपूर उत्पादन हो रहा है। केंद्र सरकार इसकी एमएसपी तय कर रही है, दूसरे राज्यों में बाजरा करीब ढाई हजार रुपये प्रति क्विंटल खरीदा जा रहा है, हमने भी राज्य की कांग्रेस सरकार से प्रस्ताव मांगा था, लेकिन गहलोत सरकार ने भेजा नहीं। इसलिए राजस्थान में बाजरे की कीमत कम मिल रही है। गहलोत सरकार किसानों के साथ धोखा कर रही है।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…