- शेखावत ने एक अन्य ट्वीट में लिखा-
- शेखावत ने एक अन्य ट्वीट में लिखा-
केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) ने राजस्थान की कानून व्यवस्था को लेकर तंज कसा है। उन्होंने गहलोत सरकार (Gehlot Sarkar) को निशाने पर लेते हुए कहा कि 'जनता पुलिस ढूंढ रही है, यही जंगलराज है।' शनिवार, 9 सितंबर को केंद्रीय मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर लिखा-
"धौलपुर में कांग्रेस नेता की अंधाधुंध फायरिंग में हत्या के दो घण्टे बाद उसी क्षेत्र में पिस्तौल की नोक पर दुकान लूट ली जाती है। दो घंटे में दो बड़ी वारदातें और पुलिस नदारद! सवाल है कि कहां थी पुलिस? किसकी सेवा में लगी थी? और यह सिर्फ एक थाना क्षेत्र की बात नहीं है, पूरे राज्य का यही हाल है।
जनता पुलिस ढूंढ़ रही है! यही जंगलराज है।"
शेखावत ने एक अन्य ट्वीट में लिखा-
"एक तरफ अपराधियों से बचने के लिए जनता पुलिस को खोज रही है, दूसरी ओर टोडाभीम के एसएचओ पुलिस की सक्रियता की बानगी थप्पड़ और अपशब्दों से दिखा रहे हैं। जंगलराज!" याद दिला दे टोडाभीम में एसएचओ ने व्यक्ति को थप्पड़ मारा था, जिसे लेकर ही शेखावत ने यह बयान दिया है।