Ganesh Chaturthi 2024 : जयपुर। राजस्थान के रणथंभौर में हर साल की तरह इस साल भी श्रद्धा का अपार सैलाब उमड़ रहा है। रणथंभौर स्थित त्रिनेत्र गणेश के 3 दिवसीय लक्खी मेले का आयोजन धूमधाम से किया गया है। यहां हर दिशा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। रणथंभौर की वादियां भगवान गणपति के जयकारों से लगातार गूंज रही हैं। जगह-जगह गणेश भक्तों की कतार लगी हुई है। श्रद्धालु 14 किलोमीटर की लंबी पैदल यात्रा करके त्रिनेत्र गणेश मंदिर पहुंच रहे हैं। रणथंभौर में रुक-रुक कर हो रही बारिश भी श्रद्धालुओं के उत्साह को कम नहीं कर पा रही है।
1200 पुलिसकर्मियों और आरएसी के जवान तैनात
रणथंभौर दुर्ग में स्थित त्रिनेत्र गणेश भगवान के मंदिर में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए मंदिर ट्रस्ट द्वारा विशेष इंतजाम किए गए हैं। महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग कतारें बनाई गई हैं ताकि सभी श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन की सुविधा मिल सके। सुरक्षा की दृष्टि से, पुलिस प्रशासन ने मेले में 1200 पुलिसकर्मियों और आरएसी के जवानों की तैनाती की है। श्रद्धालुओं के आवागमन के लिए रोडवेज द्वारा लगभग 50 बसें उपलब्ध कराई गई हैं। रणथंभौर सर्किल से लेकर रणथंभौर दुर्ग तक, समाज सेवकों द्वारा श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क भंडारों का आयोजन किया गया है। पिछले वर्षों की तुलना में इस बार भंडारों की संख्या अधिक है, जिससे श्रद्धालुओं की सेवा और सहायता के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं।
यह खबर भी पढ़ें:-कन्हैयालाल हत्याकांड पर फिर गरमाई सियासत, राजेंद्र राठौड़ और गहलोत में छिड़ी जुबानी जंग
भगवान गणेश का होगा अलौकिक रूप से श्रृंगार
रणथंभौर के त्रिनेत्र गणेश के लक्खी मेले में तीन दिनों तक लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है। मेले की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिससे हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर रणथंभौर त्रिनेत्र गणेश मंदिर में भगवान गणपति का अलौकिक श्रृंगार किया जाएगा। महाआरती के बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद भी वितरित किया जाएगा। इस भव्य आयोजन के तहत भक्तों को दिव्य अनुभव की प्राप्ति होगी और मंदिर परिसर में भक्तिपूर्ण माहौल बना रहेगा।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।