अजमेर। वर्ष के सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है गणेश चतुर्थी। शहर में भी गणेश चतुर्थी को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। गणेश स्थापनो को लेकर कलकत्ता से आए कलाकारों ने गणेश प्रतिमाएं तैयार कर ली गई हैं। शहर में जगह-जगह पांडाल और लाइटें लगाने का काम भी शुरू हो गया है। जिले के प्रथम गणेश चतुर्थी महोत्सव को धूमधाम से मनाने के लिए तैयारियां जोरों पर हैं।
यह भी पढ़े: op 10 Morning News India- 18 सितंबर 2023 की बड़ी ख़बरें
19 सितंबर को होगा शुरू
शहर के श्री मेगा हाइवें सहित अन्य स्थानों पर भगवान गणेश की आकर्षक व मनमोहक प्रतिमाएं बिक्री के लिए तैयार है। गणेश चतुर्थी देवी पार्वती और भगवान शिव के पुत्र भगवान गणेश की जयंती का प्रतीक है। इस साल गणेश चतुर्थी का उत्सव 19 सितंबर को शुरू होगा और 28 सितंबर को विसर्जन के साथ सम्पन्न होगा। भक्तगण इस दौरान धन, समृद्धि और सफलता की कामना करते हुए अपने घरों में गणपति का स्वागत करते हैं।
अनंत चतुर्दशी को गणेश विसर्जन
हिंदू कैलेंडर के अनुसार, गणेश चतुर्थी भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष में आती है, जो हर साल अगस्त या सितंबर के आसपास पड़ती है। इसे गणेशोत्सव भी कहा जाता है। यह 10 दिनों का त्योहार होता है। जिसका समापन अनंत चतुर्दशी को गणेश विसर्जन के साथ होता है।
1 फीट से लेकर 10 फीट तक की प्रतिमा
300 से लेकर 25 हजार रूपए तक की प्रतिमाएं बेची जा रही है। वहीं 1 फीट से लेकर 10 फीट तक की प्रतिमा तैयार की गई है। इको फ्रेंडली रंगों का उपयोग ज्यादा किया गया है। तकी पानी में जाते ही घुल जाए। प्रतिमाओं को भिन्न-भिन्न रंगों से सजाया गया है। जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।