अजमेर। वर्ष के सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है गणेश चतुर्थी। शहर में भी गणेश चतुर्थी को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। गणेश स्थापनो को लेकर कलकत्ता से आए कलाकारों ने गणेश प्रतिमाएं तैयार कर ली गई हैं। शहर में जगह-जगह पांडाल और लाइटें लगाने का काम भी शुरू हो गया है। जिले के प्रथम गणेश चतुर्थी महोत्सव को धूमधाम से मनाने के लिए तैयारियां जोरों पर हैं।
यह भी पढ़े: op 10 Morning News India- 18 सितंबर 2023 की बड़ी ख़बरें
शहर के श्री मेगा हाइवें सहित अन्य स्थानों पर भगवान गणेश की आकर्षक व मनमोहक प्रतिमाएं बिक्री के लिए तैयार है। गणेश चतुर्थी देवी पार्वती और भगवान शिव के पुत्र भगवान गणेश की जयंती का प्रतीक है। इस साल गणेश चतुर्थी का उत्सव 19 सितंबर को शुरू होगा और 28 सितंबर को विसर्जन के साथ सम्पन्न होगा। भक्तगण इस दौरान धन, समृद्धि और सफलता की कामना करते हुए अपने घरों में गणपति का स्वागत करते हैं।
हिंदू कैलेंडर के अनुसार, गणेश चतुर्थी भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष में आती है, जो हर साल अगस्त या सितंबर के आसपास पड़ती है। इसे गणेशोत्सव भी कहा जाता है। यह 10 दिनों का त्योहार होता है। जिसका समापन अनंत चतुर्दशी को गणेश विसर्जन के साथ होता है।
300 से लेकर 25 हजार रूपए तक की प्रतिमाएं बेची जा रही है। वहीं 1 फीट से लेकर 10 फीट तक की प्रतिमा तैयार की गई है। इको फ्रेंडली रंगों का उपयोग ज्यादा किया गया है। तकी पानी में जाते ही घुल जाए। प्रतिमाओं को भिन्न-भिन्न रंगों से सजाया गया है। जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…