दौसा। राजस्थान के दौसा जिले के मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र में हिस्ट्रीशटर को पीट- पीट कर मौत के घाट उत्तार दिया गया। हत्या के बाद शव को मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र में स्थित मंदिर के पास फेंक दिया गया। हिस्ट्रीशीटर की हत्या गैंग वार के दौरान हुई। पुलिस को मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जूटी है। इस मामले को लेकर पूलिस अलर्ट मोड पर है।
यह भी पढ़े: राजस्थान में अब डेड बॉडी रख कर प्रदर्शन करना पड़ेगा भारी, मिलेगी इतनी बड़ी सजा
सीताराम मीणा का हत्या में नाम आ रहा सामने
निरंजन मीणा का गांव के ही सीताराम मीणा से 2 जुलाई को विवाद हुआ था। इस मामले में सीताराम मीणा के साथ में मारपीट की गई थी। इस पूरी घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है। सीताराम मीणा के साथ मारपीट के बाद से ही सीताराम मीणा की गैंग निरंजन मीणा की पीछा कर रही थी। निरंजन मीणा की हत्या के बाद सीताराम मीणा का हत्या में नाम सामने आ रहा है। इस मामले में परिजनों ने शव लेने से किया इंकार करते हुए कहा- पहले हो आरोपियों की गिरफ्तारी होगी उसके बाद ही शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
यह भी पढ़े: राजस्थान चुनावों में बसपा करने जा रही बड़ा खेला! मैदान में उतार रही ऐसे प्रत्यासी
सीताराम को जान से मारने की दी थी धमकी
हत्या की घटना से पहले एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो के तहत हिस्ट्रीशीटर निरंजन मीणा सोशल मीडिया पर लाइव भी आया था। इस वीडियो में निरंजन सीतारम को गाली देता हुआ नजर आ रहा है। इसके साथ इस वीडियो में सीताराम को मारने की धमकी भी दी जा रही है। इसमें निरंजन मीणा पिस्टल और देशी कट्टा हवा में लहरा रहा है। साथ ही माफी मांगने की बात भी कही गई है। इस वीडियो के सामने आने के बाद 4 घंटे बाद ही हिस्ट्रीशीटर निरंजन मीणा को मौत के घाट उत्तार दिया गया।