जयपुर। Gangapur City : राजस्थान की पूर्ववर्ती कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार ने राज्य में नए जिलों का गठन किया था। हालांकि, इसके बाद अब भजनलाल सरकार बनने के बाद कई जिलों को खत्म किए जाने की बात कही जा रही है। लेकिन, इसी बीच अब नए बनाए गए गंगापुर सिटी जिले को लेकर यथावत् बनाए रखे जाने की मांग उठ चुकी है। दरअसल, राजस्थान के करौली जिले के नादौती उपखण्ड मुख्यालय पर शनिवार को गंगापुर सिटी जिले को यथावत रखने सहित विभिन्न मांगों को लेकर ब्लॉक कांग्रेस तत्वावधान में कांग्रेसियों द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। इस धरने की अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष लोकेश खटाना द्वारा की गई। वहीं, इस धरने के दौरान मुख्य अतिथि विधायक घनश्याम महर रहे।
गंगापुर सिटी (Gangapur City) को यथावत् जिला बनाए रखे जाने के की मांग के साथ ही इन नेताओं ने राष्ट्रपति व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन उप जिला कलक्टर कार्यालय में सौंपा। इस दौरान विधायक महर ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सांसद राहुल गांधी के विरुद्ध भाजपा नेताओं द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित नेताओं के विरूद्ध संवैधानिक कार्यवाही करने की मांग की है।
कांग्रेस विधायक महर ने राजस्थान की भाजपा सरकार पर आमजन की समस्याओं को लेकर संवेदनहीन होने का आरोप लगाया और कहा कि नादौती में उप जिला कलक्टर व तहसीलदार का पद लंबे समय से खाली है। उन्होंने कहा कि उप जिला कलेक्टर का पद फरवरी माह से ही खाली चल रहा है। इससे प्रशासनिक, न्यायिक व कानून व्यवस्था के साथ आमजन से जुड़ी समस्याओं का समय पर निस्तारण नहीं हो पा रहा है। दूरदराज गांवों से उपखण्ड मुख्यालय पर फरियाद लेकर आने वाले ग्रामीणों को निराश होकर लौटना पड़ रहा है। उन्होंने क्षेत्र में लंबे समय से हो रही बारिश के चलते किसानों की खरीफ की फसल बर्बाद हो गई है।
यह भी पढ़ें : शहीद को लेकर सड़क पर उतरे हनुमान बेनीवाल, कांग्रेस का छोड़ा साथ
कांग्रेस नेताओं ने फसलों में हुए नुकसान का सर्वे करवाने की मांग भी की है। उन्होंने कहा कि यह मांग लगातार जारी है… लेकिन अब तक भी कोई कार्यवाही नहीं की गई है। विधायक व कांग्रेस नेताओं ने गंगापुर सिटी जिले को यथावत रखने की मांग करते हुए चेतावनी दी है कि यदि सरकार द्वारा जिले को समाप्त किया गया तो क्षेत्र की जनता की तरफ से आंदोलन किया जाएगा।
इस सिलसिले में ब्लॉक कांग्रेस के उपाध्यक्ष मुरारीलाल नेता, सेवादल के बत्तू सिंह गुर्जर ने चेतावनी दी कि सरकार द्वारा नादौती में एसडीएम व तहसीलदार के पदों को शीघ्र नहीं भरा गया तो इसके विरोध में आम जनता सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करते हुए आंदोलन करेगी। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने आमजन की समस्याओं के निराकरण को लेकर सरकार पर संवेदनहीनता का आरोप भी लगाया। अब देखना ये है कि राजस्थान की भजनलाल सरकार जिन नए जिलों को खत्म करते हुए पुराने जिलों में मिलाने जा रही है उनमें गंगापुर सिटी का नाम आता है या नहीं। यदि ऐसा होता है तो कांग्रेस नेताओं की तरफ से आंदालन किया जाएगा या नहीं।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।
India is known for handmade crafts. Our artisans make beautiful items with their hands, keeping…
In today’s time, everyone wants to do their own business. But the biggest problem is…
World Health Day : विश्व स्वास्थ्य दिवस हर साल 7 अप्रैल को मनाया जाता है…
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…