Gaon Chalo Abhiyan 2024
Gaon Chalo Abhiyan 2024: बीजेपी ने 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए अभी से कमर कस ली है। राजस्थान बीजेपी ने लोकसभा चुनाव ;के लिए मिशन 25 को प्राथमिकता देते हुए इसके लिए बड़े स्तर पर रणनीति बनाई है। (Gaon Chalo Abhiyan 2024) इसी रणनीति के तहत राजस्थान में भजन लाल की सरकार बनने के बाद पहली बार पार्टी की कोर कमेटी की बैठक बुलाई गई है। लोकसभा चुनावों को लेकर वसुंधरा राजे इन दिनों काफी एक्टिव हो गई हैं।
यह भी पढ़ें: Gaon Chalo Abhiyan: PM मोदी को खास तोहफा देंगे CM भजनलाल शर्मा, पहले इम्तिहान के लिए जबरदस्त तैयारी
बीजेपी ने मिशन 25 को लेकर एक नया अभियान शुरू करने जा रही है जिसका नाम है गांव चलो अभियान। इस अभियान के तहत बीजेपी के सभी नेता 24 घंटे तक गांव में रहेंगे। (Gaon Chalo Abhiyan 2024) इसमें मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, डिप्टी सीएम दिया कुमारी, वसुंधरा राजे समेत सभी बीजेपी के सभी बड़े नेता गांव में समय 24 घंटे से ज्यादा का समय बीताएंगे। लोकसभा चुनाव के लिए केंद्र सरकार के योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी देंगे और अभियान मिशन 25 को सफल बनाएंगे।
लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में चर्चा की गई। पूर्वी राजस्थान की 13 जिलों में जंहा ईआरसीपी को लेकर जनता को जागरूक करना है और उनका वोट बीजेपी के खाते में डलवाने के लिए प्रयास करना है। (Gaon Chalo Abhiyan 2024) बीजेपी का यह तीन दिवसीय अभियान गावों तक मोदी सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी देने से जुड़ा है। शहरी इलाकों में बीजेपी को मजबूत पार्टी माना जाता है लेकिन ग्रामीण इलाकों में अपना जनाधार मजबूत करने की रणनीति यह अभियान शुरू किया जा रहा है।
इस अभियान को सफल बनाने के लिए भजनलाल सरकार के मंत्री, विधायक तथा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोश सहित पूरी बीजेपी 3 दिन गांवों में रात्रि विश्राम करेंगे औऱ लोगों के साथ चर्चा करेंगे। (Gaon Chalo Abhiyan 2024) वहीं बीजेपी नेताओं का मानना है कि मोदी सरकार की येाजनाओं का लाभ अब गांव-ढाणी तक पहुंच रहा है।
यह भी पढ़ें: Bhajanlal Sarkar ने पूरी की एक और गारंटी, आंगनबाड़ी को दिया ये बड़ा तोहफा
बीजेपी ने देशभर में 4 से 11 फरवरी तक सभी गांवों में पहुंचने का लक्ष्य रखा है। (Gaon Chalo Abhiyan 2024) जहां राजस्थान में 9 से 11 फरवरी तक यह अभियान चलेगा और इसको लेकर सीएम भजनलाल शर्मा भी इसको लेकर तैयारी में जुटे है। नमो ऐप डाउनलोड कराने का काम भी लक्ष्य रखा गया है।
India is known for handmade crafts. Our artisans make beautiful items with their hands, keeping…
In today’s time, everyone wants to do their own business. But the biggest problem is…
World Health Day : विश्व स्वास्थ्य दिवस हर साल 7 अप्रैल को मनाया जाता है…
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…