कोटा– कोटा के रानपुर थाना क्षेत्र की एक तेल फैक्ट्री में अचानक गैस रिसाव हो गया। गैस लिक के कारण 2 मजदूरों की मौत हो गई। जबकि हादसे में तीन मजदुर गम्भरी रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद घायलों को न्यू मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। जहा घायलों का इलाज जारी है। फैक्ट्री में हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मोर्चा संभाला। पुलिस ने मृतकों के शव अपने कब्जे में लिए और एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया। हादसे की सूचना मिलते अस्पताल के बाहर लोगों को भीड़ एकत्रित हो गई। अस्पताल के बाहर जमा भीड़ ने मुआवजे की मांग की।
फैक्ट्री में हुआ हादसा
रानपुर थाना क्षेत्र स्थित एग्रो तेल फैक्ट्री में कचरा साफ करने के लिए मजदूर आए थे इस दौरान मजदूर हौद में कचरा साफ करने के लिए निचे उतरे तभी अचानक से मजदूर बेहोस हो गए। जिसके बाद वहा मौजूद लोग अचेता अवस्था में मजदूरों को लेकर अस्पताल पहुंचे इस दौरान दो की मौत हो गई वहीं तीन की हालत नाजुक बनी हुई है। मौत का कारण जहरीली गैस को बताया जा रहा है। पुलिस द्वारा पुरे मामले की जांच की जा रही है।
फैक्ट्री में नहीं थी सुरक्षा व्यवस्था
लाडपुरा प्रधान नईमुद्दीन ने पुरे मामले को लेकर फैक्ट्री में सुरक्षा व्यवस्था नहीं होने के कारण हादसे की बात कहीं। नईमुद्दीन ने कहां यदि फैक्ट्री में सुरक्षा के उपकरण मौजूद होते तो इतना बड़ा हादसा कभी नहीं होता। हादसे की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी तक मौके पर नहीं पहुंचे। परिजनों द्वारा मुआवजे की मांग की जा रही है। उसके बावजुद भी ना ही प्रशासनिक अधिकारी पहुंच रहा है और ना ही पुलिस का कोई बड़ा अधिकारी। कंपनी के मालिक की और से भी अभी तक कोई नहीं आया है। कंपनी के मालिक को पुलिस ने थाने में बेठा रखा है। ईमुद्दीन ने कहा ऐसा हादसा पहले भी हो चुका है। उस हादसे में परिजनों को मुआवजा दिया गया था। ऐसे में परिजनों को मुआवजा दिया जाए।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…