राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Lok Sabha Speaker Om Birla) पर जुबानी हमला किया है। गहलोत ने कथित तौर पर कोटा एयरपोर्ट (Kota Airport) पर अड़चनें पैदा करने पर ओम बिरला पर निशाना साधा है। सीएम गहलोत ने कहा ओम बिरला के पेट में दर्द हो रहा है, उन्हें डर है कि कांग्रेस सरकार (Congress Sarkar) को एयरपोर्ट का श्रेय नहीं मिल जाए। इसलिए अड़चने पैदा कर रहे है।
यह भी पढ़े: Jodhpur News: CM अशोक गहलोत के बड़े भाई की दुकान के चोरों ने तोड़े ताले, पुलिस ने चुप्पी साधी
गहलोत ने कहा ओम बिरला (Ashok Gehlot vs Om Birla) चाहे तो चंद दिनों में ही एयरपोर्ट की फाइल को आगे बढ़ाया जा सकता है। केंद्र सरकार (Kendra Sarkar) के लिए 100 करोड़ रुपये मायने नहीं रखते है, वह समुद्र है। सीएम गहलोत (CM Gehlot) ने तंज कसते हुए कहा ओम बिरला हाथ खड़े कर दे, हम किशनगढ़ (Kishangarh Airport) की तरह कोटा एयरपोर्ट भी बना देंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा जब कोटा में एयरपोर्ट होगा तो मुंबई, दिल्ली, लंदन और सभी जगह से सीधे टूरिस्ट यहां आ सकेंगे। हमने एयरपोर्ट के लिए भूमि भी दे दी है, जिसे केंद्र सरकार के सिविल एविएशन मिनिस्टर ने अप्रूव किया है। इसके बाबजूद फॉरेस्ट की जमीन (Forest Land) होने से अड़चन पैदा की जा रही है।
सीएम गहलोत ने कहा नगर विकास न्यास में यह भूमि उनके खाते में डलवा दी है, लेकिन फॉरेस्ट की जमीन होने से अड़चन पैदा की जा रही है। पहले 45 करोड़, फिर 55 या 60 करोड़ मांग रहे हैं। इसके बाद हाई टेंशन लाइन शिफ्टिंग के 50 करोड़ और एयरपोर्ट निर्माण (Airport Nirman) का दो फीसदी 1000 करोड़ मांगा जा रहा है। राजस्थान में कांग्रेस की सरकार (Rajasthan Congress Government) है, इसलिए लोक सभा स्पीकर ओम बिरला को लग रहा है कि इसका श्रेय कांग्रेस या राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को क्यों मिले।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…