जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चुनाव से पहले सभी जातियों को खुश करने की कवायद शुरू कर दी हैं। सीएम गहलोत इन दिनों सभी जातियों के वोट साधने में लगे हुए हैं। सीएम गहलोत ने हाल ही में जाट समाज को खुश करने के लिए श्री तेजाजी बोर्ड का गठन किया हैं वही राजपूत समाज के वोट बैंक को अपने पक्ष में करने के लिए सीएम गहलोत ने श्री महाराणा प्रताप बोर्ड का गठन किया हैँ। सीएम गहलोत यादव समाज को कैसे भुल सकते हैं सीएम गहलोत ने अब यादव समाज के लिए भी बोर्ड का गठन करने जा रहे हैं। सीएम गहलोत ने यादव समाज को खुश करने के लिए श्री कृष्ण बोर्ड का गठन करने की घोषणा कर दी हैं।
यादव समाज की और से लगातार यादव समाज के लिए बोर्ड का गठन करने की मांग कर रहा था। इस मांग को लेकर यादव समाज के प्रतिनिधि मंडल ने अशोक गहलोत से मुलाकात भी की। प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात कर सीएम गहलोत ने कहा वह गोविंद देव जी मंदिर जाकर आए है और आज ही वह श्री कृष्ण बोर्ड के गठन की घोषणा भी करते हैं।
गहलोत ने किया अहीर रेजिमेंट के गठन का समर्थन
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सेना में अहीर रेजिमेंट के गठन का समर्थन करते हुए सेना में अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग की हैं। अपनी मांग को दोहराते हुए सीएम गहलोत ने कहा अहीर समाज की वीरता और पराक्रम के किस्से सदियों से सुनते हुए आ रहे हैं। सीएम ने कहा अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग को लेकर वह केंद्र सरकार को पत्र भी लिखेंगे।
सीएम गहलोत ने कहा सरकार गरीब एवं पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए समर्पित हैं। सरकार की और से बिजली, पानी मूलभूत सुविधाओं के लिए सभी क्षेत्रों में जनकल्याणकारी योजनाए चलाई जा रही हैं। इन योजनाओं के जरिए हजारों बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा से लेकर हर सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही हैं।