- सीएम का दिखा मजाकिया अंदाज
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की चोट पर भाजपा की और से लगातर सवाल उठाए जा रहे है। भाजपा की और से उठाए इन सवालों का एक बार फिर से सीएम गहलोत जवाब देते हुए दिखाई दिए। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत विधायक आवास परियोजना के उद्धाटन कार्यक्रम में पहुंचे इस दौरान सीएम अशोक गहलोत के साथ नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ भी मौजूद रहे। इस दौरान सीएम अशोक गहलोत ने मजाकिया अंदाज में में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ को पैर की चोट को लेकर जवाब देते हुए तंज कसा।
यह भी पढ़े: जयपुर के वैष्णो माता मंदिर में अब श्रद्धालुओं को नहीं चढ़नी पड़ेगी सीढ़ियां
हालचाल पूछने के बजाय मेरा मजाक उडाया
नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने सीएम से मुलाकात कर कार्यक्रम के दौरान पैर की चोट के बारे में पूछा जिस पर सीएम गहलोत ने राठौड़ का आभार भी जताया। उसके बाद सीएम ने हंसते हुए राठौड़ से कहा मेरा हाल पूछने के लिए घर आना चाहिए था। दरअसल मुख्यमंत्री गहलोत की चोट पर राठौड़ ने तंज कसते हुए कहा था एम्स के डॉक्टर से अच्छे तो राहुल गांधी है राहुल ने सीएम अशोक गहलोत को खड़ा कर दिया। राहुल गांधी को माला पहनाने के लिए सीएम गहलोत अपने पैरो पर खड़े हो गए। सीएम गहलोत ने राठौड़ के बयान पर पलटवार करते हुए कहा हालचाल पूछने के बजाय मेरा मजाक उडाया गया।
यह भी पढ़े: आखिर शाह ने देश के लिए जान देने से क्यों किया इनकार, तिरंगा यात्रा में कही ये बड़ी बात
सीएम ने राठौड़ को चाय का दिया न्यौता
कार्यक्रम के दौरान हंसते हुए सीएम ने नेता प्रतिपक्ष राठौड़ को अपने पैर दिखाते हुए कहा दोनों पैर के अंगूठों में चोट है। सीएम ने कहा एक पैर के अंगूठे का पूरा नाखून ही बहार आ गया। और दूसरे में नाखून के तीन टुकड़े हो गए। सीएम ने राठौड़ के चेहरे को देख हसंते हुए कहा आप तो अभी भी आश्चर्य कर रहे हो। अब आश्चर्य सही वाला है या आर्टिफिशियल। आपको इस पर भी डाउट है। सीएम ने राठौड़ को घर पर साथ चाय पीने के लिए भी कहा। इस दौरान सीएम की बात सुनकर राठौड़ भी हसंने लगे।