- गहलोत के बयान ने लगाई सियासत में आग
- कहा कुर्सियां खाली रहेगी तभी तो होगा वसुंधरा का भला
जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राहुल गांधी की जनसभा से पीएम नरेंद्र मोदी की तुलना की। तुलना करते हुए सीएम गहलोत ने भाजपा पर तंज कसा। सीएम गहलोत ने कहा राहुल गांधी की सभा में लाखों लोग थे वही पीएम की सभा में कुर्सियां ही खाली रह जाती है। सीएम गहलोत ने कहा पीएम के भाषण में कुर्सियां खाली रहने से वसुंधरा राजे का भला होगा। सीएम गहलोत के इस बयान के बाद सियासत के गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। सीएम गहलोत ने कहा जनता ने भाजपा को आइना दिखा दिया है।
यह भी पढ़े: जयपुर में डेढ माह से लापता नाबालिग लड़की, राजपूत समाज ने उठाई बरामदगी की मांग, सड़को पर उतरा समाज
पूरी निष्पक्षता के साथ काम किया जाता है काम
सीएम गहलोत ने ईडी को लेकर कहा ईडी, सीबीआई और भी एजेंसी आने दो क्या कर लेंगी। सीएम ने कहा मैं मोदी से बड़ा फकीर हूं। सीएम गहलोत ने कहा मैंने 5 साल में एक भी बार एसीबी को कॉल नहीं किया है। किसे पकड़ना है किसे नहीं यह मेरा काम नहीं है। राजस्थान में पूरी निष्पक्षता के साथ काम किया जाता है। फिर भी राजस्थान को बदनाम किया जा रहा है। राजस्थान को भ्रष्टाचार के नाम पर बदनाम किया जा रहा है।
यह भी पढ़े: राजस्थान में मनचलों की खैर नहीं, पुलिस ने बनाया यह खास एक्शन प्लान
सीएम ने की वसुंधरा राजे की वकालत
सीएम ने पीएम पर जमकर निशाना साधा। सीएम के वसुंधरा पर दिए बयान ने सियासी पारा चढ़ा दिया है। सीएम ने इस बयान से एक साथ कई निशाने साधे है। वहीं सीएम अपने बयान से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की वकालत करते हुए भी नजर आए। भाजपा ने भ्रष्टाचार के झूठे आरोप लगाए है। राजस्थान में जीरो टॉलरेंस होने के बाद भी भाजपा आरोप लगा रही है। हम पर आरोप लगाने वाले खुद करप्ट है।