Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case: करणी सेना प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी 'रोहित राठौर' और 'नितिन फौजी' को धर दबोचा है। रोहित राठौर को राजस्थान (Rajasthan News) के ही एक गांव से अरेस्ट किया गया है और नितिन फौजी को हरियाणा (Haryana News) के महेंद्र गढ़ से पकड़ा है। दोनों ही आरोपियों को प्रदेश का उभरता हुआ बदमाश माना जाता है।
जानकारी के मुताबिक दोनों बदमाश राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर 'राकेश गोदारा' के लिए काम किया करते थे। उसी के इशारे में गोगामेड़ी हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने मंगलवार शाम ही दोनों आरोपियों की पहचान सीसीटीवी के जरिये कर ली थी और पूरी रात धरपकड़ अभियान चलाया गया। दोनों बदमाशों को अरेस्ट करने के बाद पुलिस भारी सुरक्षा में लेकर जयपुर पहुंच रही है।
Sukhdev Singh हत्याकांड का सिद्धू मूसेवाला मर्डर से कनेक्शन, ऐसे जुड़ रही कड़ी
जयपुर स्थित अपने आवास में विश्राम कर रहे राजपूत नेता और करणी सेना प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की तीन बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. गैंगस्टर राकेश गोदारा ने फेसबुक पोस्ट के जरिए इस वारदात की जिम्मेदारी ली। उसने लिखा कि गोगामेड़ी उसकी राह में बाधा बन रहे थे, इसलिए उनकी हत्या करा दी। गोदारा ने इसी के साथ उसने अन्य दूसरे लोगों को चेतावनी भी दी थी कि आगे से कोई उसकी राह का रोड़ा बनेगा तो उसे भी यही गति मिलेगी
आनंदपाल कांड के बाद सुखदेव सिंह के पीछे पड़ी थी पुलिस, हो सकता था एनकाउंटर !
बता दें कि Rakesh Godara कुख्यात गैंगस्टर 'संपत नेहरा' का शार्गिद है। संपत ने ही गोगामेड़ी की सुपारी राकेश गोदारा को दी थी। नेहरा को यह सुपारी अपने गुरु लॉरेंस विश्नोई (Lawrence Bishnoi) से मिली थी। इस वारदात के विरोध में सर्व समाज ने आज राजस्थान बंद का ऐलान किया है।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…