Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case
जयपुर। राजस्थान Gogamedi Murder Case से जुड़ा नया अपडेट सामने आया है। सुखदेव सिंह गोगामेडी हत्याकांड में जांच पेश करके चालान पेश करने के लिए एनआइए ने विशेष कोर्ट से 90 दिन का समय मांगा है। इस मामले में NIA के प्रार्थना पत्र पर एनआइए मामलों की विशेष अदालत 1 मार्च को सुनवाई करने जा रही है। इसी के साथ ही कोर्ट ने आरोपियों की न्यायिक हिरासत की अवधि भी बढा दी।
यह भी पढ़ें : Gogamedi की लाड़ली की हुंकार- हत्यारों को फांसी हो, मैं संभालूंगी करणी सेना
NIA ने जांच अनुसंधान बाकी होने की बात कहकर कोर्ट से चालान पेश करने के लिए समय देने का आग्रह किया है। सुखदेव सिंह गोगामेडी और नवीन शेखावत की 5 दिसंबर 2023 को श्याम नगर थाना क्षेत्र में हत्या की गई थी। जयपुर पुलिस ने इस मामले में नितिन फौजी, रोहित राठौड़, उधम सिंह, भवानी, राहुल, रामवीर व पूजा सैनी को अरेस्ट किया था। वहीं, रोहित गोदारा, वीरेन्द्र चारण, महेन्द्र मेघवाल व अन्य इस मामले में फरार चल रहे हैं। पुलिस इस मामले में पहले से ही जांच कर रही थी, परंतु केन्द्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर NIA ने 11 दिसंबर को इसे अपने पास ले लिया।
यह भी पढ़ें : Sukhdev Singh Gogamedi Murder का CCTV Video, Lawrence Gang ने ऐसे मारी गोली
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के बाद आरोपी डींडवाना से पहले हिसार गए जिसके बाद राजस्थान पुलिस के साथ दिल्ली पुलिस भी जुड़ गई। 8 दिसंबर 2023 इन दोनों बदमाशों की एक्जेक्ट लोकेशन का पता चला। इसके बाद 9 दिसंबर को चंडीगढ़ के एक होटल के बाहर से दोनों शूटर्स और उनके सहयोगी को पुलिस ने धर दबोचा। इस मामले में डीडवाना पुलिस एसपी से इनपुट मिला था कि जहां से मालूम चला की आरोपी इस रूट पर आगे भागे है। इसके बाद वहां से आरोपी सुजानगढ़ फिर हिसार चले गए गए। हिसार के बाद अपने एक सहयोगी की सहायता से चडीगढ़ पहुंचे जहां पुलिस की गिरफ्त में आरोपी आ गए।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…