Gold And Silver Prices Today: जयपुर। विदेशी बाजारों के बाद लोकल बाजारों में भी लगातार सोने और चांदी के भावों में गिरावट देखने को मिल रही है। हालांकि, अभी सोने और चांदी के भावों में इतनी भी गिरावट नहीं आई है कि इसे बड़ी राहत माना जाए। अभी सोने और चांदी के भाव 72 हजार रुपए के ऊपर ही बने हुए हैं। यह बात अलग है कि पिछले दो दिन से लगातार देश के वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड की कीमत में सुस्ती देखी जा रही है। वहीं दूसरी तरफ चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। चांदी में 300 रुपए से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि निवेशकों को सितंबर में होने वाली फेड मीटिंग का इंतजार है, जिसमें ब्याज दरों में कटौती की जा सकती है। उसके बाद गोल्ड की कीमतों में तेजी देखने को मिल सकती है। आइए जानते हैं न्यूयॉर्क से लेकर दिल्ली तक सोने और चांदी के भाव।
सोने के भावों में लगातार दो दिन से गिरावट देखने को मिल रही है। बुधवार को भी गोल्ड की कीमतों में मामूली गिरावट देखने को मिल रही है। बुधवार को 24 कैरेट सोने की कीमत 934.0 रुपए घटकर 7326.9 रुपए प्रति ग्राम है। 22 कैरेट सोने की कीमत 857.0 रुपए घटकर 6711.4 रुपए प्रति ग्राम है। पिछले एक हफ्ते में 24 कैरेट सोने की कीमत में 0.81% का बदलाव हुआ है जबकि पिछले महीने यह -3.86% रहा था। चांदी की कीमत 230.0 रुपए प्रति किलोग्राम घटकर 86220.0 रुपए प्रति किलोग्राम है।
यह खबर भी पढ़ें:-UPI से पैसा और ULI से मिलेगा फटाफट लोन, जानें आरबीआई का धांसू प्लान
दिल्ली में बुधवार को सोने के भाव की बात करें तो 73269.0 रुपए प्रति 10 ग्राम है। जबकि मंगलवार यानी 27 अगस्त को 72781.0 रुपउए प्रति 10 ग्राम था और पिछले सप्ताह सोने की कीमत 22 अगस्त को 73369.0 रुपए प्रति 10 ग्राम थी।
दिल्ली में आज चांदी के भाव 86220.0 रुपए प्रति किलो है। जबकि 27 अगस्त को 73352 रुपए प्रति किलो था और पिछले वीक यानी 22 अगस्त को चांदी 73440.0 रुपए प्रति किलो थी।
चेन्नई में आज सोने की कीमत 73628.0 रुपए प्रति 10 ग्राम है। 27 अगस्त को सोने की कीमत 73352.0 रुपए प्रति 10 ग्राम थी। जबकि पिछले वीक यानी 22 अगस्त को 73440.0 रुपए प्रति किलो था।
चेन्नई में चांदी की कीमत की बात करें तो आज 86130.0 रुपए प्रति किलो और 27 अगस्त को 84780.0 रुपए प्रति किलो था। जबकि पिछले वीक यानी 22 अगस्त को 85000.0 रुपए प्रति किलो था।
मुंबई में आज सोने के भाव 73987.0 रुपए प्रति 10 ग्राम हैं। जबकि 27 अगस्त को 73067.0 प्रति 10 ग्राम थे। वहीं लास्ट वीक यानी 22 अगस्त को 73225.0 रुपए प्रति 10 ग्राम है।
मुंबई में आज चांदी के भाव 86220.0 रुपए प्रति किलो हैं, जबकि 27 अगस्त 84780.0 रुपए प्रति किलो था। वहीं पिछले वीक यानी 22 अगस्त को 85080.0 रुपए प्रति किलो रहे थे।
यह खबर भी पढ़ें:-जयपुर में 22 अगस्त को सोना-चांदी का लेटेस्ट भाव
कोलकाता में आज सोने की कीमत 72982.0 रुपए प्रति 10 ग्राम है, जबकि 27 अगस्त को 73352.0 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा था। वहीं 22 अगस्त यानी पिछले वीक 73655.0 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा था।
कोलाकात में आज चांदी के भाव 86220.0 रुपए प्रति किलो नोट किए गए हैं। जबकि 27 अगस्त को 84780.0 रुपए प्रति किलो था। वहीं पिछले वीक यानी 22 अगस्त को 85080.0 रुपए प्रति किलो था।
आपको बता दें कि दिसंबर, 2024 सोने एमसीएक्स वायदा पर 72475.0 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था, जिसमें अब 0.13% की गिरावट आई है। वहीं चांदी एमसीएक्स वायदा पर 88010.0 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा था, जिसमें अब 0.371% गिरावट चल रही है। सोने चांदी के भाव में गिरावट आने से रुपए और डॉलर और तेल की कीमतों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…